Bhopal Bulldozer Action: मछली परिवार की हवेली पर बुलडोजर एक्शन, विरोध कर रही महिलाओं ने किया पथराव

Bhopal Bulldozer Action: स्थानीय महिलाओं ने प्रशासन और मीडिया के लोगों पर पथराव किया गया. महिलाएं बुलडोजर एक्शन का विरोध कर रही थीं. प्रशासन की समझाइश के बाद पथराव को रोका गया. इसके साथ ही कुछ लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया
Bhopal: Bulldozer action on Machhli family's house, women pelted stones

भोपाल: मछली परिवार के घर पर बुलडोजर एक्शन, महिलाओं ने किया पथराव

Bhopal Bulldozer Action: ड्रग्स जिहाद मामले में गुरुवार को राजधानी भोपाल के कोकता में स्थित मछली परिवार की हवेली पर बुलडोजर एक्शन किया गया. 12 बुलडोजरों से मछली परिवार के 3 मंजिला मकान को तोड़ा गया. प्रशासन स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा.

महिलाओं ने किया पथराव

स्थानीय महिलाओं ने प्रशासन और मीडिया के लोगों पर पथराव किया गया. महिलाएं बुलडोजर एक्शन का विरोध कर रही थीं. प्रशासन की समझाइश के बाद पथराव को रोका गया. इसके साथ ही कुछ लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.

धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने की अफवाह

स्थानीय लोगों ने बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया. महिलाओं के समूह ने नारेबाजी की और बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया. विरोध कर रही महिलाओं ने धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने की बात कही. इस पर प्रशासन ने वहां मौजूद लोगों को समझाया और ये भी बताया कि ये अफवाह है.

ये भी पढ़ें: ट्रेन में बदले कपड़े, टोल पर कार में छिपी…अर्चना ने गुमशुदगी का बनाया फुलप्रूफ प्लान, फिर भी ये चूक पड़ी भारी!

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा

मछली परिवार के घर पर बुलडोजर एक्शन के दौरान 8 पुलिस थाने के 200 जवान तैनात रहे. किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. मछली परिवार पर आरोप है कि 100 करोड़ की जमीन पर कब्जा करके घर बनाया है.

क्या है पूरा मामला?

ड्रग्स जिहाद मामले के मुख्य आरोपी यासीन अहमद और शाहवर पर आरोप है कि दोनों भोपाल के हाईप्रोफाइल क्लब, पब और रेस्त्रां में ड्रग्स सप्लाई करते हैं. इसके साथ ही उन पर लड़कियों को ड्रग्स का आदी बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप है.यासीन अहमद, सारिक मछली का भतीजा है. सारिक मछली लव जिहाद केस में शामिल रहा है.

ज़रूर पढ़ें