Bhopal: कल नहीं होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया के चलते टली मीटिंग

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक को रद्द कर दिया गया है. इसकी वजह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया को वजह माना जा रहा है
Madhya Pradesh Cabinet Meeting

मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक (फाइल तस्वीर)

MP News: हर मंगलवार को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाता है. इस बार ये बैठक नहीं होगी. इसकी वजह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया को बताया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 1 जुलाई को भोपाल आ रहे हैं. 2 जुलाई तक नामांकन की पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.

1 जुलाई से शुरू हो रही चुनाव प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के भाजपा के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो जाएगी. यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कही है. न्होंने बताया कि एक जुलाई को भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भोपाल आ रहे हैं. चुनाव के नामांकन की प्रकिया 2 जुलाई को खत्म हो जाएगी.

64000 से ज्यादा बूथों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, ‘हमारे सभी बूध से जानकारियां ले ली गई हैं. 64000 से ज्यादा बूथों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एक जुलाई को धर्मेंद्र प्रधान मध्य प्रदेश आएंगे और एक जुलाई को ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जबकि 2 जुलाई को चुनाव प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.’

ये भी पढ़ें: Indore बनेगा देश का पहला डिजिटल शहर, हर घर के बाहर लगेंगे क्यूआर कोड, सिंगल क्लिक से मिलेंगे 20 से ज्यादा सुविधा

रेस में कौन-कौन से नाम आगे?

मध्य प्रदेश BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल 7 साल का हो चुका है. ऐसे में माना जा रहा है कि संगठन जल्द ही अब उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष किसी और को बना सकता है. अभी जिन नेताओं के नाम सामने आए हैं या जिनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की सबसे ज्यादा संभावना है, उनमें पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, सागर सांसद लता वानखेड़े और बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य हैं.

ज़रूर पढ़ें