Bhopal: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक होगी. इस मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.
mp_cabinet_meet_news

MP कैबिनेट बैठक

MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. इस मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों मुहर लगेगी. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह 10.30 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे कैबिनेट मीटिंग होगी.

कृषि और ग्रामीण विकास पर होगी चर्चा

कैबिनेट बैठक में प्रदेश में हायर एजुकेशन, कृषि और ग्रामीण विकास को लेकर चर्चा होगी. मीटिंग के बाद निवेश संवर्धन को लेकर गठित मंत्रिमंडल समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी. इसमें विभिन्न उद्योगों को प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत लाभ देने संबंधी कई फैसले लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Indore: ‘हवाई अड्डे पर रखा है बारूद…उड़ा दिया जाएगा’, देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट को मिला धमकी भरा ईमेल

इन प्रस्तावों पर लग सकती मुहर

  1. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) का कैंपस राजीव गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी परिसर में खोलने के लिए भूमि आवंटन
  2. मूंग खरीदी के लिए 7 जुलाई से प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव. इसकी जिम्मेदारी मार्कफेड को दी जा सकती है.
  3. प्रदेश की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं पर फैसला हो सकता है.
  4. वृंदावन ग्राम योजना को शुरू किए जाने वाले प्रस्ताव पर मंजूरी हो सकती है. कम से कम 500 गोवंश वाले गांवों को वृंदावन ग्राम योजना के तहत शामिल किया जाएगा.
  5. पशुपालन के साथ औषधीय फसलों की खेती, फूड प्रोसेसिंग सहित अन्य कार्यों से जोड़ा जाएगा.
  6. सहकारी समिति के माध्यम से दूध खरीदा जाएगा. गांव का चयन कलेक्टर की अध्यक्षता में वाली समिति करेगी.
  7. पुल-पुलिया और मार्गों के रखरखाव पर लेंगे, क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया और मार्गों के रखरखाव के लिए योजना का प्रस्ताव.

ज़रूर पढ़ें