Bhopal: CM मोहन यादव ने ‘युवा शक्ति मिशन’ का किया शुभारंभ, बोले- 2028 तक प्रदेश के 70 फीसदी युवाओं को मिलेगा रोजगार
MP News: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज युवा दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज रवींद्र भवन में ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर ITI केंद्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण-पत्र एवं विदेशों में कार्यरत युवाओं को प्रोत्साहन पत्र प्रदान कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं.
‘मिशन का पहला पिलर संवाद, दूसरा शिक्षा’
मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि का इस मिशन का पहला पिलर संवाद और दूसरा शिक्षा है. मिशन के लिए टारगेट तय किए गए हैं. साल 2028 तक 70 फीसदी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. हमारा टारगेट है 12वीं तक शत-प्रतिशत शिक्षित करना.
ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित और फर्जी ग्रीन पटाखे बेचने का मामला, NGT ने 5 जिलों के कलेक्टर्स से 6 हफ्ते में मांगा जवाब
सीएम ने आगे कहा कि युवा, महिला, किसान और गरीब वर्ग के लिए सभी विभाग काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. कागज की डिग्री पाने से काम नहीं चलेगा. युवाओं को नौकरी पाने वाला नहीं, देने वाला बनाना है.
‘मध्य प्रदेश सबसे युवा राज्य है’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश, देश और दुनिया का सबसे युवा प्रदेश है. हमारा प्रयास है कि युवा शक्ति मिशन के अंतर्गत प्रदेश के युवा जो ITI एवं अन्य व्यावसायिक योग्यता रखते हैं, उन्हें उनकी क्षमता, योग्यता और दक्षता के आधार पर प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाए.
सीएम आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
युवा दिवस के मौके पर सीएम आज सुबह राजधानी भोपाल के उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार और योग-व्यायाम किया. इसके बाद मुख्यमंत्री शौर्य स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी 3डी रंगोली का शुभारंभ किया.