Bhopal: जनजातीय देवलोक महोत्सव में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले- राज्य स्तर पर ‘भगोरिया पर्व’ मनाया जाएगा
सीएम मोहन यादव का ऐलान राज्य स्तर पर मनाया जाएगा 'भगोरिया पर्व'
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में मंगलवार को जनजातीय देवलोक महोत्सव (Tribal Devlok Mahotsav) आयोजित किया गया. इस महोत्सव में प्रदेश भर से जनजातीय वर्ग के लोग शामिल हुए. ये महोत्सव में सीएम हाउस में मनाया गया. सीएम डॉ मोहन यादव ने इसे संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज भोला भाला समाज है. ये समाज दोस्ती में जान देता भी है और दुश्मनी में पीछा नहीं छोड़ता. हर त्योहार आनंद से मनाते हैं.
‘राज्य स्तर पर मनाएंगे भगोरिया पर्व’
मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज भोला भाला समाज है. ये समाज दोस्ती में जान देता भी है और दुश्मनी में पीछा नहीं छोड़ता. हर त्योहार आनंद से मनाते हैं. आदिवासी किसी भी दुश्मन के सामने खड़ा डट के खड़े रहे हैं. अंग्रेजों को धूल चटाई है. टंट्या मामा की धमक बरकरार है.
उन्होंने आगे कहा कि सभी पर्वों की सरकार चिंता करेगी. गौरवशाली इतिहास को याद रखना है. आदिवासी संस्कृति को बचाए रखना है. सरकार ने रानी दुर्गावती की जयंती धूमधाम से मनाई और अब भगोरिया पर्व राज्य स्तर मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: खंडवा कोर्ट में 27 तोतों की पेशी, हेल्थ चेकअप करवाया गया, फिर किया गया आजाद, जानिए क्या है पूरा मामला
‘खरगोन में विश्वविद्यालय का नाम टंट्या मामा पर रखा’
सीएम ने कहा कि टंट्या मामा के नाम पर खरगोन में विश्वविद्यालय बनाया.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने विश्वविद्यालय नहीं बनने दिया. पीएम मोदी जी ने मंझला टोला तक सड़क बनाने का ऐलान किया था. हमारे आदिवासी नेता जनता की सेवा करते हैं. आदिवासी समाज जिसे कहेगा, उसे जनप्रतिनिधियों को मौका देंगे.
‘देव लोक उत्थान के लिए 3.37 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे’
सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देवलोक उत्थान के लिए सरकार 3.37 करोड़ रुपये खर्च करेगी. प्रति ग्राम सभाओं के हिसाब से तीन हजार रुपये की राशि डाली जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में नर्मदा का पानी पहुंचाएंगे. आदिवासी किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे. जितनी चाहे उतनी बिजली जलाओ. दुग्ध उत्पादन में पांच रुपये का बोनस किसानों को देंगे, गौ पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है .