Bhopal News: ‘SIR’ में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने एक कर्मचारी को किया बर्खास्त

Bhopal News: भोपाल में SIR में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है. डोर-टू-डोर सर्वे में BLO के नहीं पहुंचने पर कलेक्टर ने सहायक ग्रेड-3 प्रशांत दुबे को बर्खास्त कर दिया है.
West Bengal SIR

मतदाता सूची (फाइल इमेज)

Bhopal SIR: मध्य प्रदेश समेत देश के 12 राज्यों में वोटर लिस्ट में दूसरे चरण का SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन शुरू हो गया है. भोपाल में SIR के पहले दिन लापरवाही बरतने पर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. डोर-टू-डोर सर्वे में BLO के नहीं पहुंचने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सहायक ग्रेड-3 प्रशांत दुबे को बर्खास्त कर दिया है. वह बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में पदस्थ थे. उनकी ड्यूटी गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ नंबर-150 पर लगाई गई थी, लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर अब यह एक्शन लिया गया है.

MP में SIR शुरू

मध्य प्रदेश में 4 नवंबर से मतदाता सूची के गहन परीक्षण यानी SIR की शुरुआत हो गई है. पहले दिन कलेक्टर से लेकर एसडीएम, तहसीलदार-नायब तहसीलदार, सुपरवाइजर और BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को फॉर्म वितरित करने में जुटे रहे.

‘SIR’ में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई

SIR शुरू होने के पहले दिन ही भोपाल में इस काम में बड़ी लापरवाही सामने आई, जिसके बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक्शन लिया है. कलेक्टर की ओर से जानकारी दी गई कि सहायक ग्रेड-3 प्रशांत दुबे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में पदस्थ हैं. उनकी ड्यूटी गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ नंबर-150 पर लगाई गई थी. मंगलवार को वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे इसलिए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. ऐसे कर्मचारियों की सूची भी तैयार की जा रही है, जो इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं. उनके खिलाफ भी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: ग्वालियर-चंबल अंचल में छाया सीजन का पहला कोहरा, गुलाबी ठंड की शुरुआत, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

2029 BLO और 250 सुपरवाइजर तैनात

बता दें कि SIR के लिए कुल 2029 BLO और 250 सुपरवाइजर को सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये सभी डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को फॉर्म देंगे, जिन्हें भरकर मतदाता इन्हें वापस लौटाएंगे. यह काम एक महीने तक चलेगा. वहीं, प्रत्येक BLO को तीन बार एक ही घर जाना होगा और मतदाता को ‘गणना पत्रक’ देना होगा, जो दो प्रतियों में होगा. एक प्रति मतदाता के पास रहेगी और दूसरी BLO के पास. वर्तमान में भोपाल जिले में कुल 21 लाख मतदाता हैं.

ज़रूर पढ़ें