Bhopal News: भोपाल में 23 वर्षीय छात्रा की मिली लाश, शरीर पर मिले चोट के निशान, दुराचार के बाद हत्या की आशंका

Bhopal News: प्रिया अपने घर में अकेली संतान थी, इसका एक छोटा भाई 10 साल का अनुराग था, जिसकी मौत साल 2014 में नर्मदा नदी में डूबने की वजह से हुई थी.
Bhopal girl death case

23 वर्षीय लड़की प्रिया की मौत

Bhopal News: राजधानी भोपाल में 23 वर्षीय लड़की की लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. प्रिया नाम की लड़की 7 जनवरी की सुबह अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी. दोपहर के वक्त प्रिया के पिता को पुलिस का कॉल आया तब मालूम हुआ कि उसकी लाश पुलिस ने बरामद की है. इसके बाद पुलिस मामले में सुसाइड और हत्या के एंगल से जांच कर रही है.

जेपी हॉस्पिटल में मिली लाश

पुलिस को प्रिया की लाश जेपी हॉस्पिटल के स्ट्रेचर पर पड़ी हुई हालत में मिली. पुलिस ने पड़ताल किया तो शुरुआती जांच में पता चला कि एक लड़के ने लड़की का शव अस्पताल पहुंचाया था. इसकी जानकारी अस्पताल के गार्ड ने पुलिस को दी. गार्ड ने बताया कि लड़की की लाश को छोड़कर लड़का फरार हो गया.

कौन है आरोपी ?

पुलिस ने अस्पताल का सीसीटीवी खंगाला तो लड़के की पहचान तुषार नाम के लड़के के तौर पर हुई. सीसीटीवी को देखकर प्रिया के पिता ने तुषार को पहचान लिया. अब प्रिया के पिता और परिजनों का आरोप है कि प्रिया की मौत में तुषार का ही हाथ है.

प्रिया के पिता क्या काम करते हैं ?

बता दें कि प्रिया के पिता इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं. प्रिया कॉलेज जाने से पहले अपने पिता को सुबह 10:30 बजे कॉल की थी और बताई थी कि वो फॉर्म भरने कॉलेज जा रही है. दोपहर 2:00 बजे पुलिस का कॉल आया कि प्रिया की लाश मिली है.

प्रिया BA फाइनल ईयर में थी

प्रिया के पिता ने बताया कि उनकी बेटी नूतन कॉलेज में BA फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी. फॉर्म भरने के लिए ऑटो से कॉलेज गई थी, उन्हें नहीं मालूम था कि दोपहर तक उनके सामने उनकी बेटी की लाश होगी. प्रिया के पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

तुषार के संपर्क मे थी प्रिया

प्रिया के पिता ने बताया कि 6-7 साल पहले तुषार और उसका पूरा परिवार प्रिया के घर के बगल में ही किराए पर रहता था, तभी से प्रिया उस लड़के के संपर्क में थी. पिता ने कहा कि पिछले 1 साल से तुषार मेरी बेटी को परेशान कर रहा था. चीजों को लेकर दबाव डालता था, कल अचानक बुलाकर उसने क्या किया किसी को नहीं पता.

परिजनों ने क्या आरोप लगाया ?

परिजनों का आरोप है कि प्रिया के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं. घर वालों ने आरोप लगाया कि लड़की के कपड़े फटे हुए थे और चेहरे पर बहुत गहरे चोट के निशान थे और ऐसा लग रहा था की बेल्ट के जरिये से मारा गया हो. शव को देखकर पता चलता है कि बहुत प्रताड़ित किया गया है, लड़की ने पहले से घर पर बताया था कि लड़का परेशान कर रहा है, लेकिन घर वालों ने नजर अंदाज किया. परिवार वाले लव अफेयर की बात से फिलहाल इनकार कर रहे हैं, लेकिन इतना जरूर मान रहे हैं की लड़की को तुषार नाम का लड़का परेशान करते आ रहा है. इसलिए तुषार लड़की की हत्या के संदेह के घेरे में है.

आरोपी को फांसी देने की भी मांग

परिवार वालों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और आरोपी को फांसी देने की भी मांग की है साथ ही केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए पुलिस से निवेदन किया है. प्रिया के मामा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब वह जेपी अस्पताल पहुंचे, तब हॉस्पिटल के गार्ड ने बताया कि स्कूटी से दो लड़के अस्पताल पहुंचे और लाश को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए.

कई बार समझाने पर भी नहीं माना तुषार

लड़की के शरीर पर चोट के निशान से दुराचार करने की कोशिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जब लड़की ने इससे बचने की कोशिश की तो उसे प्रताड़ित किया गया उसके साथ मारपीट की गई. पिता ने कहा की बेटी अर्धनग्न हालत में मिली, कपड़े उतरे हुए थे. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. पिता ने कहा कि तुषार को कई बार समझाया था कि बेटी से दूर रहो और बेटी को परेशान मत करो इसके बावजूद वह नहीं माना.

प्रिया अकेली संतान थी

प्रिया अपने घर में अकेली संतान थी, इसका एक छोटा भाई 10 साल का अनुराग था, जिसकी मौत साल 2014 में नर्मदा नदी में डूबने की वजह से हुई थी. प्रिया के जाने के बाद परिवार अकेला हो गया है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. प्रिया के माता-पिता अब निःसंतान हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bhopal: भोपाल में युवती की छत से गिरकर मौत, कॉलेज जाने का कहकर घर से निकली थी

पिता के कहा-सभी बेटियों की सुरक्षा की बात है

पिता ने रोते हुए कहा कि यह सिर्फ मेरी बेटी का सवाल नहीं है, यह सभी बेटियों की सुरक्षा की बात है. अगर इस तरीके से कानून चलेगा तो कोई सुरक्षित नहीं रहेगा, घर से बेटियों का निकलना मुश्किल हो जाएगा. वहीं मां का रो-रो कर बुरा हाल है और घर में सब बर्बाद हो गया है.

पुलिस जांच में क्या निकला?

पुलिस के अनुसार, लड़की पारिका सोसाइटी में तुषार से मिलने गई हुई थी. पारिका सोसाइटी के सेकंड फ्लोर में एक गेस्ट हाउस है जहां तुषार केयरटेकर के तौर पर काम करता है. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो पता चला कि लड़की की मौत सेकंड फ्लोर से गिरने की वजह से हुई है, लेकिन अब जांच का विषय यह है कि क्या तुषार ने लड़की को मिलने के बहाने से बुलाया और दूसरे मंजिल से नीचे धकेल दिया या फिर लड़की ने खुद सुसाइड किया. सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ज़रूर पढ़ें