MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिग्विजय सिंह ने बताया ‘बच्चा’, बोले- उनके पिता को कांग्रेस में लाने वाला मैं ही
MP News: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को बच्चा बताया है. सिंधिया ने कुछ दिनों पहले दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था. इसके जवाब में आज सिंह ने राजधानी भोपाल में कहा कि उनके पिता माधवराव सिंधिया को मैं ही कांग्रेस में लाया था.
‘उनको कांग्रेस में लाने वाला मैं हूं’
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं और अर्जुन सिंह हम लोग ही माधवराव सिंधिया को 1979-80 में कांग्रेस में लाए थे. संजय गांधी, इंदिरा गांधी से मिलवाया था. माधव राव महाराज के समय उनको जो भी सम्मान मिला, केन्द्र में मंत्री बने, पार्टी में महामंत्री बने. उनको पूरी इज्जत दी गई, वो कांग्रेस ने दी. मेरा उनसे कोई विवाद न कभी था, न कभी रहा क्योंकि मैं खुद ही उनको कांग्रेस में लाया था. ज्योतिरादित्य सिंधिया तो बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें: गोपाल मंदिर में शादी पर बवाल, दर्शन की थी अनुमति, इकट्ठा हुई भीड़, शाही भोज भी हुआ, अब ADM करेंगे जांच
‘दिग्विजय सिंह मुझे कब टारगेट नहीं करते’
8 जनवरी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे थे. तब उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह मुझे कब टारगेट नहीं करते? ये कोई नई बात है क्या? दिग्विजय सिंह की जिंदगी चली गई है, मुझे और मेरे पूज्य पिताजी को टारगेट करते-करते. मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया. आज भी मिलता हूं तो मैं प्रणाम ही करता हूं. जिसकी विचारधारा जो हो, वह उसी आधार पर अपनी लाइन खींचे. मेरी विचारधारा जनता की सेवा करने की है. वो मेरा टारगेट है.
दोनों के बीच ये बयानबाजी सौरभ शर्मा केस को लेकर
सौरभ शर्मा केस को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मुझे जानकारी है कि जब शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बने तो सिंधिया जी ने दबाव डालकर बोर्ड भंग करवा दिया. परिवहन विभाग गोविंद सिंह राजपूत को फिर सौंप दिया गया. इसके बाद एक नई प्रक्रिया शुरू हो गई. वसूली करने वाले व्यक्ति यानी कटर की नियुक्ति होने लगी.