Kachra Cafe: भोपाल में खुला देश का पहला कचरा कैफे, करेंसी की तरह इस्तेमाल होगा कबाड़, चाय-कॉफी समेत खरीद सकेंगे कई सारे सामान

Kachra Cafe: नगर निगम ने शहर के तीन अलग-अलग जगहों पर कचरा कैफ़े खोले हैं. इसमें दस नंबर मार्केट की फुलवारी, बिट्टन मार्केट और बोट क्लब पर इन्हें खोला गया है. इस कैफे में अखबार, बुक्स, कार्टन, ई-वेस्ट और खराब सामान व पुराने कपड़े देकर आप घर की जरुरत के दूसरे सामान खरीद सकेंगे
Country's first kachra cafe opened in Bhopal

भोपाल में खुला देश का पहला कचरा कैफे

Kachra Cafe: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश का पहला कचरा कैफ़े शुरू हुआ है. इसकी चर्चा देश भर में हो रही है. नाम से ही यह कैफे काफी यूनिक है. कचरा सुनकर आपको अजीब लग सकता है लेकिन हैरान मत होइए यह कचरा कैफे आपके फायदे का है. इस कैफे में कचरा के बदले खाने-पीने और घर के उपयोग में आने वाला सामान मिलता है. कैफे में आपको कचरा लेकर जाना है. इसके बदले में आपको कचरे के वजन के हिसाब से कचरा करेंसी दिया जाएगा. जिससे आप इस कैफे में खाने-पीने और घरेलू उपयोग के समान को खरीद सकते हैं.

तीन लोकेशन पर खोले गए कैफे

दरअसल, भोपाल नगर निगम को स्वच्छ बनाने के लिए और कचरा मुक्त बनाने के लिए यह पहल की गई है. ऐसी पहल करने वाला भोपाल देश का पहला शहर बन गया है. अब हर कोई कचरा कैफे की खासियत जानना चाहता है. इस कैफे में प्लास्टिक, कागज और इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रानिक कचरे के बदले भोजन या खानपान और रोजाना उपयोग का सामान मिलेगा. कबाड़ से जुगाड़ के तहत प्रशासन कई तरह के काम में लगा हुआ है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल की तीन अलग-अलग जगहों पर कचरा कैफे की शुरुआत की गई है.

नगर निगम ने शहर के तीन अलग-अलग जगहों पर कचरा कैफ़े खोले हैं. इसमें दस नंबर मार्केट की फुलवारी, बिट्टन मार्केट और बोट क्लब पर इन्हें खोला गया है. इस कैफे में अखबार, बुक्स, कार्टन, ई-वेस्ट और खराब सामान व पुराने कपड़े देकर आप घर की जरुरत के दूसरे सामान खरीद सकेंगे. इस कचरा कैफे का उद्घाटन महापौर मालती राय ने किया. कचरा कैफे का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है. इससे महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है.

अगरबत्ती से लेकर पास्ता तक मिलेगा

इस कैफे में आपको कचरा बेचने पर अचार, पापड़, अगरबत्ती, मिलेट्स का सामान, मिलेट्स की कुकीज, पिज्जा, मोमोज, वेज बिरियानी, फ्राइड राइस, बिरयानी, पास्ता, बर्गर, मैगी, चाय, कॉफी, केक, बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक जैसे खाने-पीने के सामान मिल जाएंगे. कचरा कैफे खुलने के बाद लोग यहां खूब कचरा लेकर आ रहे हैं और चाय नाश्ते का आनंद उठा रहे हैं. लोग अपने कार में भर भर कर कचरा लेकर कैसे पहुंच रहे हैं, ताकि उन्हें इसके बदले खाने-पीने का सामान मिल सके.

यहां पर कचरा इकट्ठा करने के लिए चार अलग-अलग बॉक्स लगाया गए हैं. बॉक्स में सूखा कचरा रखा जाता है. एक बॉक्स में इलेक्ट्रॉनिक कचरा रखा जाता है. एक बॉक्स में घरेलू हानिकारक कचरा रखा जाता है. एक बॉक्स प्लास्टिक के कचरे का है. रीसाइक्लिंग को बढ़ावा मिले इसलिए इस कैफे का निर्माण किया गया है और शहर स्वच्छ बने इस और में लोगों को प्रेरित करने के लिए इस कैफे का शुभारंभ हुआ.

ये भी पढ़ें: Gwalior: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आए युवक को पुलिस ने मंत्री के पास जाने से रोका, खराब सड़कों को लेकर कर रहा था प्रदर्शन

इस तरह आप सामान बेच सकते हैं

  1. कचरा बेचने के लिए मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
  2. आपके मोबाइल पर कचरा के वजन के हिसाब से कचरा करेंसी मिलेगी
  3. जितनी करेंसी आपको मिलेगी उस हिसाब से आप सामान खरीद सकेंगे
  4. आप करेंसी को जमा भी कर सकते हैं, ज्यादा पैसा होने पर एक साथ ही समान खरीद सकते हैं

अगर आपने 5 किलो पेपर बेचा तो ₹15 प्रति किलो के हिसाब से आपको 75 करेंसी मिलेंगे. अब आप 75 रुपये का कोई भी खाने-पीने का सामान या फिर चाय-कॉफी पी सकते हैं. अगर आप पूरा पैसा उपयोग नहीं करते हैं, तो बाकी बची हुई करेंसी जमा रहेगी. आप बाद में उपयोग कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें