MP News: सौरभ शर्मा के दोस्त शरद जायसवाल को कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेजा, आरोपी के पास 17 करोड़ की अवैध संपत्ति

MP News: कोर्ट में पेशी के दौरान शरद जायसवाल के सीने में दर्द हुआ. इसके बाद उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया
Bhopal court sent Sharad Jaiswal on 6 days remand

शरद जायसवाल को कोर्ट में ले जाती पुलिस

MP News: बुधवार को गोल्ड-कैश कांड में आरोपी सौरभ शर्मा के दोस्त शरद जायसवाल को भोपाल कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे 6 दिनों की रिमांड पर भेज दिया. यानी जायसवाल 4 फरवरी तक रिमांड पर रहेगा. लोकायुक्त ने कोर्ट में 6 दिनों की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. वहीं शरद के वकील ने रिमांड न देने की अपील की थी.

पेशी के दौरान हुआ बीमार

कोर्ट में पेशी के दौरान शरद जायसवाल के सीने में दर्द हुआ. इसके बाद उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. ऐसा बताया जा रहा है कि लोकायुक्त ने उसे परिजनों से मिलने की इजाजत नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: FIITJEE कोचिंग सेंटर सील, संचालकों को नोटिस जारी, कलेक्टर ने कहा- संपत्ति से वसूल की जाएगी रकम

कौन है शरद जायसवाल?

शरद जायसवाल करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का दोस्त है. जयपुरिया स्कूल पर छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज में इसका नाम सामने आया था. इस खुलासे में उसकी 17 करोड़ की संपत्ति सामने आई थी. सौरभ ने शरद को जयपुरिया स्कूल का सचिव बनाया था. शरद के नाम से होटल, रेस्टॉरेंट और भी कई संपत्तियां हैं. जायसवाल का कहना है कि जो संपत्ति उसके नाम पर है वह सब सौरभ की है.

सौरभ और चेतन को लोकायुक्त ने पकड़ा

लोकायुक्त ने 28 जनवरी को सौरभ शर्मा को कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेश करने के बाद लोकायुक्त को 7 दिनों की रिमांड मिल गई. दोस्त चेतन शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गौर पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.

ज़रूर पढ़ें