अब हफ्ते में 4 की जगह 6 दिन चलेगी भोपाल-दतिया फ्लाइट, पीतांबरा पीठ जाने वाले भक्तों को होगा फायदा
भोपाल-दतिया फ्लाइट, अब हफ्ते में 4 दिन के बजाय 6 दिन चलेगी
Bhopal-Datia Flight: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दतिया जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दोनों शहरों के बीच चलने वाली फ्लाइट अब हफ्ते के 4 दिन की जगह 6 दिन चलेगी. इस फ्लाइट सेवा का ऑपरेशन रविवार को छोड़कर शेष सभी दिन होगा. इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी और इसके साथ-साथ यात्रा में कम समय लगेगा. पीतांबरा पीठ, रतनगढ़ वाली माता मंदिर और सोनगिर जैन मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को इससे फायदा होगा. इस रूट पर फ्लाइ बिग एयरलाइन विमान का संचालन करती है.
भोपाल-दतिया फ्लाइट का किराया 1500 रुपये
भोपाल-दतिया के बीच विमान सेवा देने वाली फ्लाइ बिग एयरलाइन के एयरपोर्ट मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि ये फ्लाइट सेवा केवल रविवार को उपलब्ध नहीं होगी. हफ्ते के 6 दिन यह सेवा जारी रहेगी. फिलहाल इस हवाई रास्ते के लिए फ्लाइट का न्यूनतम किराया करीब 1,500 रुपये है.
ये भी पढ़ें: Indore बनेगा देश का पहला डिजिटल शहर, हर घर के बाहर लगेंगे क्यूआर कोड, सिंगल क्लिक से मिलेंगे 20 से ज्यादा सुविधा
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई को दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. ग्वालियर-चंबल रीजन में ये दूसरा एयरपोर्ट है. फिलहाल यहां से दो शहरों के लिए फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है. दतिया से खजुराहो और भोपाल के लिए नियमित संचालन किया जा रहा है. इससे बुंदेलखंड और दतिया के आसपास के क्षेत्र में पर्यटन और धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान होगी.
ये है फ्लाइट का शेड्यूल
ये फ्लाइट सुबह 11.45 बजे भोपाल से रवाना होगी, जो दोपहर 1.30 बजे दतिया पहुंचेगी. इसके बाद विमान दतिया से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगा और दोपहर 2.45 बजे खजुराहो पहुंचेगा. फिर खजुराहो से दोपहर 3.10 बजे चलेगा और दतिया हवाई अड्डे पर शाम 4 बजे पहुंचेगा. विमान इसके बाद शाम 4.25 बजे दतिया से रवाना होकर शाम 6.05 बजे भोपाल पहुचेगा.