यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 26 जनवरी तक भोपाल से दिल्ली की दो फ्लाइट्स रहेंगी बंद, हैदराबाद के लिए मिलेगी एडिशनल फ्लाइट

Bhopal Delhi Flight: राजा भोज एयरपोर्ट से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली दो फ्लाइट्स निरस्त रहेंगी. दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
Raja Bhoj Airport, Bhopal (File Photo)

राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल (फाइल तस्वीर)

Bhopal Delhi Flight: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली की यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. राजा भोज एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली दो फ्लाइट्स निरस्त रहेंगी. दिल्ली में गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) परेड को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

ये दो फ्लाइट्स रहेंगी निरस्त

  • इंडिगो की भोपाल-दिल्ली फ्लाइट 19 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक निरस्त रहेगी.
  • इंडिगो की फ्लाइट दोपहर में संचालित की जाती है. ये 232 सीटर विमान है.
  • ये फ्लाइट दिल्ली से भोपाल दोपहर 1.15 बजे आती है. इसके बाद दोपहर 1.45 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरती है.
  • दिल्ली जाने वाली दूसरी फ्लाइट एयर इंडिया एयरलाइन की है.
  • एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 1723/1894 26 जनवरी तक बंद रहेगी.
  • भोपाल और दिल्ली के बीच चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 21 जनवरी से 26 जनवरी तक नहीं चलेगी.
  • ये फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12.05 बजे भोपाल आती है. फिर यही फ्लाइट दोपहर 12.35 बजे वापस दिल्ली जाती है.

हैदराबाद के लिए अतिरिक्त फ्लाइट

  • भोपाल-हैदराबाद के बीच अतिरिक्त फ्लाइट चलेगी.
  • इंडिगो 19 जनवरी से 26 जनवरी तक दोनों शहरों के बीच विमान सेवा का संचालन करेगी.
  • इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 7594/7595 ऑपरेशन की जाएंगी.
  • फ्लाइट हैदराबाद से सुबह 8.40 बजे भोपाल पहुंचेगी. यही फ्लाइट सुबह 9.10 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होगी.
  • इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद यात्रियों को अतिरिक्त 78 सीट मिलेंगी.

ये भी पढ़ें: MP News: एयर इंडिया से कॉर्निया भेजना होगा अब फ्री, Air India और आई बैंक एसो के बीच बनी सहमति

फ्लाइट्स को क्यों बंद किया गया?

  • दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन परेड निकाली जाएगी.
  • इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
  • दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
  • दिल्ली हवाई अड्डे से 21 जनवरी से 26 जनवरी तक परिचालन पर असर दिखेगा.
  • रिपब्लिक डे की परेड के लिए भारतीय वायु सेना रिहर्सल कर रही है.
  • वायु सेना की रिहर्सल के दौरान सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक गैर अनुसूचित और कमर्शियल उड़ानों के टेक ऑफ और लैंडिंग पर रोक रहेगी.
  • 21 जनवरी से 26 जनवरी तक रोजाना करीब 2.30 घंटे फ्लाइट संचालन बाधित रहेगा.
  • यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्री वैकल्पिक समय चुन सकते हैं या एयरलाइंस से रिफंड या रिशेड्यूल की मांग कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें