कारखाना, वेयरहाउस, घर… भोपाल ड्रग्स जिहाद केस में बड़ी कार्रवाई, मछली परिवार के खिलाफ बुलडोजर एक्शन से ढहाया ‘काला साम्राज्य’

Bhopal Drugs Case: भोपाल ड्रग्स जिहाद केस में प्रशसान ने बड़ा एक्शन लिया है. मछली परिवार के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लेते हुए कारखाना, वेयरहाउस, घर पूरा 'काला साम्राज्य' ढहा दिया है.
bhopal_drugs

भोपाल ड्रग्स केस

Bhopal Drugs Case: भोपाल में लव जिहाद से ड्रग्स जिहाद और PFI से कनेक्शन के मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. 30 जुलाई को शासन और प्रशासन ने आरोपी मछली परिवार द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया है. बुधवार को मछली परिवार के कारखाना, वेयरहाउस और घर पर बुलडोजर एक्शन लिया गया. टीम ने माफिया मछली परिवार के ‘काले साम्राज्य’ को ढहा दिया. इस दौरान मौके पर एक्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए.

ढहाया गया शारिक और मछली परिवार का ‘काला साम्राज्य’

लव और ड्रग्स जिहाद का आरोपी शारिक मछली और उसके परिवार के काले साम्राज्य को ढहा दिया गया है. शासन और प्रशासन ने लड़कियों को ड्रग्स देकर गोरख धंधा चलाने के मामले में एक्शन लेते हुए मछली परिवार के ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन लिया है. बुधवार को मछली परिवार का आलीशान घर, कारखाना और वेयरहाउस को ढहा दिया गया.

100 करोड़ की संपत्ति ढहाई

इस कार्रवाई के दौरान मौजूदा गाइडलाइन वैल्यू के मुताबिक करीब 100 करोड़ रुपए की संपत्ति ढहाई गई है.

इनके खिलाफ लिया गया एक्शन

  1. शकील अहमद, पिता शरीफ अहमद, का फार्म हाउस, खसरा नंबर 55, शासकीय भूमि पर, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता.
  2. शारिक, पिता शरीफ अहमद, का 40,000 वर्ग फीट का वेयरहाउस, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता.
  3. शकील अहमद, पिता शरीफ अहमद, का सुमन फार्म, शासकीय भूमि पर, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता.
  4. इरशाद अहमद, पिता सरफराज मोहम्मद खान, द्वारा शासकीय भूमि पर कारखाना, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता.
  5. अता उल रहमान, पिता मुफ्ती रईस अहमद खान, द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता.
  6. शारिक अहमद उर्फ मछली, सोहेल अहमद, शफीक अहमद, पिता शरीफ अहमद, की तीन मंजिल कोठी, शासकीय भूमि पर, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता

यासीन मछली को भेजा गया जेल

भोपाल ड्रग्स जिहाद केस में आरोपी यासीन मछली को 1 अगस्त तक फिर से जेल भेज दिया गया है. आज ही यासीन की रिमांड खत्म हुई थी.

ये भी पढ़ें- ‘सिर्फ बुलडोजर चलाने से लड़की की अस्मिता वापस नहीं आ सकती…’ भोपाल ड्रग्स कांड पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा

क्या है पूरा मामला?

कुछ दिनों पहले भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच ने MD ड्रग्स के साथ यासीन अहमद और शाहवर अहमद को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से नशीली दवा, पिस्टल और लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो मिले थे. इस मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी लड़कियों को नशे की लत लगाने के बाद उनका शोषण करते थे.

ज़रूर पढ़ें