भोपाल ड्रग्स जिहाद का आरोपी यासीन हथियारों की भी करता था तस्करी, पैडलर जगजीत सिंह ने उगले राज

MP News: ड्रग्स जिहाद मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी यासीन की घर की तलाशी ली. इस मामले में पुलिस ने दो पैडलर को गिरफ्तार किया है. ड्रग्स जिहाद मामले में राजस्थान कनेक्शन सामने आया था.
The accused are Yasin Ahmed and Jagjit Singh.

आरोपी यासीन अहमद और जगजीत सिंह

MP News: ड्रग्स जिहाद मामले में मुख्य आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली का रविवार को पुराने भोपाल के बुधवारा क्षेत्र में जुलूस निकाला गया. इससे पहले पुलिस उसे उसके घर लेकर गई थी, जहां घर की तलाशी ली गई थी. यासीन के अलावा पुलिस चाचा शाहवर से भी पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस दो और ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है.

‘ड्रग्स तस्करी करता था यासीन’

गिरफ्त में आए जगजीत सिंह उर्फ जग्गा से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. उसने पुलिस को बताया कि यासीन अहमद ड्रग्स तस्करी के साथ हथियारों की तस्करी करता था. उसने कट्टा भी बेचा था. पुलिस ने यासीन के इलाके से खरीदा गया गांजा भी जग्गा के पास से बरामद किया है.

पुलिस ने दो और पैडलर को गिरफ्तार किया

पुलिस को ड्रग्स जिहाद मामले की जांच में बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंश चावला और जगजीत सिंह उर्फ जग्गा नाम के दो पैडलर को गिरफ्तारी किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जग्गा, यासीन का खास दोस्त है. वह ड्रग्स की डिलीवरी के बदले 30 फीसदी हिस्सा लेता था. इसके साथ ही वह भोपाल शहर के हाईप्रोफाइल पब, लाउंज, बार और रेस्टॉरेंट से जुड़ा रहा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही वह दिल्ली से भोपाल आया था.

कॉल डिटेल से हुआ खुलासा

अंश चावला को आरोपी यासीन अहमद की कॉल डिटेल के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. दोनों के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत हुई थी. चैट्स और कॉल डिटेल के आधार उसे गिरफ्तार किया गया. मीडिया सूत्रों के मुताबिक अंश के पिता भोपाल में काटजू अस्पताल के पास मूलचंद मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं.

शाहवर का निकाला गया था जुलूस

ड्रग्स जिहाद मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने यासीन अहमद उर्फ मछली को गिरफ्तार किया है. इस मामले में यासीन के चाचा शाहवर को भी आरोपी बनाया गया है. शुक्रवार यानी 25 जुलाई को पुलिस ने तलैया पुलिस थाने से बुधवारा तक आरोपी शाहवर का जुलूस निकाला. वहीं आरोपी यासीन को लेकर पुलिस राजस्थान गई है. पंजाब के ड्रग तस्करों से भी कनेक्शन मिला है.

ये भी पढ़ें: ‘MP में 18 से 20 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी’, शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा- टीचर्स की काफी कमी है

क्या है ड्रग्स जिहाद का पूरा मामला?

ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद के खिलाफ निशातपुरा पुलिस थाने में छेड़छाड़ और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में FIR दर्ज हुई थी. यह FIR 16 जनवरी 2025 को एक युवती ने तस्कर यासीन से प्रताड़ित होकर दर्ज कराई थी. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी ने बताया था कि यासीन ने युवती के मंगेतर को किसी मामले में जेल भिजवा दिया था. मंगेतर के जेल जाते ही युवती की शादी टूट गई थी, जिस कारण यासीन ने युवती पर यातनाएं शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक ड्रग्स तस्कर यासीन ने पहले क्लब डांस और पब के नाम फिर डरा-धमकाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने चाहे. जब युवती ने इसका विरोध किया तो यासीन ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने छेड़छाड़ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और धमकाने की धाराओं में उसके खिलाफ FIR दर्ज की थी.

ज़रूर पढ़ें