Bhopal: वाहन और दिव्यांग भत्ता जारी करना भूला वित्त विभाग, कैबिनेट की मंजूरी के बाद भी जारी नहीं हुआ आदेश
वल्लभ भवन (फाइल फोटो)
Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) का वित्त विभाग (Finance Department) वाहन और दिव्यांग के लिए भत्ता जारी करना ही भूल गया. इसके कैबिनेट से 1 अप्रैल को ही मंजूरी मिल गई थी. इसके बाद भी इसे जारी नहीं किया गया. ये भत्ता जारी ना होने से लाखों कर्मचारियों को मई महीने में इसका लाभ नहीं मिलेगा.
पांच में से 3 भत्ते जारी किए गए
वित्त विभाग ने गृह भाड़ा भत्ता, स्थाई यात्रा भत्ता, अनुग्रह और दोहरा कार्य भत्ता जारी कर दिया है. वहीं वाहन और दिव्यांग भत्ता जारी करना ही भूल गया. 1 अप्रैल 2025 को कैबिनेट की मंजूरी के बाद 5 भत्तों के हुए थे. इसमें से केवल 3 ही भत्ते जारी हुए, बाकी 2 अभी भी बचे हुए हैं. ये भत्ते मई के महीने से मिलने थे जो अब नहीं मिल पाएंगे.
मई से मिलेगा भत्ते का लाभ
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया है कि 1 अप्रैल 2025 को कैबिनेट बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों के गृह भाड़ा भत्ता, स्थाई यात्रा भत्ता, अनुग्रह भत्ता, दोहरा कार्य भत्ता, अव्यवसायिक वाहन भत्ता और विकलांग भत्ता वृद्धि करने की मंजूरी दी गई. इसके बाद 3 अप्रैल को वित्त विभाग द्वारा वाहन भत्ता 200 रुपये से 384 रुपये एवं विकलांग भत्ता 350 रुपये से 675 रुपये करने के आदेश को छोड़कर उक्त अन्य सभी आदेशों का लाभ 1 अप्रैल 2025 से प्रदेश के कर्मचारियों को मई महीने के वेतन से मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में फिर खुली OBC के 27 फीसदी आरक्षण की राह, CM मोहन यादव बोले- हम हर हाल में तैयार
भत्ते को जल्द से जल्द जारी किया जाए
तिवारी ने बताया कि अप्रैल का महीना समाप्ति की ओर है. 13 साल से जो भत्ते नहीं बढ़ाए गए थे, कैबिनेट की मंजूरी के बाद भी वाहन भत्ता एवं विकलांग भत्ता देने के आदेश जारी न होने पर अप्रैल के वेतन में इनका लाभ मिलना प्रतीत नहीं हो रहा है. प्रदेश के सभी विभागों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. महामंत्री तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जी से वाहन भत्ता एवं विकलांग भत्ता देने के आदेश जिसकी की मंजूरी कैबिनेट द्वारा दी जा चुकी है. हम इसे जारी करने की मांग करते हैं.