वीडी शर्मा ने भरे मंच से किस बात के लिए मांगी माफी?
भोपाल: बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मांगी माफी
MP News: हेमंत खंडेलवाल बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए. संगठन चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में इसका औपचारिक ऐलान किया. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मेरे 5 साल 4 महीने के कार्यकाल में मेरे किसी व्यवहार से किसी को चोट पहुंची हो तो मैं क्षमा प्रार्थना करता हूं.
‘टीम भावना के साथ मिलकर इतिहास बना’
कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज संगठन का पर्व पूरा हुआ. एमपी बीजेपी ने संगठन पर्व के माध्यम से इतिहास बनाया है. हेमंत खंडेलवाल अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए हैं. मैं उन्हें बधाई देता हूं. मध्य प्रदेश को कुशाभाऊ ठाकरे ने सींचा है. पूरे मध्य प्रदेश में बूथ के कार्यकर्ताओं ने मिलकर 50 फीसदी से अधिक वोट बीजेपी को दिलाया है.
Madhya Pradesh: BJP State President VD Sharma addresses the election results declaration program for the Party State President held at the BJP State Office pic.twitter.com/rnKe6CkzJC
— IANS (@ians_india) July 2, 2025
उन्होंने आगे कहा कि हमने 26 सीट लोकसभा की जीती है और 165 विधायक चुनकर आए हैं. एमपी की बात जब आती है, तो कार्यकर्ताओं पर हमें गर्व है. कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमें ऐतिहासिक बहुमत मिला. जीत के पीछे कोई है तो वो कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत है. मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने टीम भावना के साथ मिलकर इतिहास बनाया है.
ये भी पढ़ें: Bhopal: हेमंत खंडेलवाल बने एमपी बीजेपी अध्यक्ष, धर्मेंद्र प्रधान ने नाम का किया ऐलान, लेंगे वीडी शर्मा की जगह
‘मैं क्षमा मांगता हूं’
पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 41 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है, बूथ-बूथ पर समर्पण के साथ एमपी बनाने का काम किया है. मेरे 5 साल 4 महीने के कार्यकाल में मेरे किसी व्यवहार से किसी को चोट पहुंची हो तो मैं क्षमा प्रार्थना करता हूं.आने वाले समय में संकल्प लेकर मध्य प्रदेश में आदर्श संगठन के लिए खपाएंगे.
‘सबको साथ लेकर चलना चाहिए’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल से प्रेरणा लेकर हमने सीएम राइज स्कूल बनाए. शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत जी ने स्कूली शिक्षा को लेकर बहुत काम किया है. हेमंत जी से प्रेरणा लेकर सीएम राइज स्कूल बनाए, हमारे पुराने कार्यकर्ता हैं. पर्दा के पीछे रखकर अनेकों काम सफलता के साथ पूरे किए है.
उन्होंने आगे कहा कि नर्मदापुरम संभाग के लिए एक नाम याद आता था, वो हेमंत जी हैं. एक आदर्श विधायक हैं. उन्होंने वीडी शर्मा और उनकी टीम में अद्भुत काम किया है. मैं सफलतम कार्य के लिए बधाई देता हूं. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मुखिया मुख सो चाहिए खान पान को एक, भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि सबको साथ लेकर चलना चाहिए, यह सब परीक्षा कुछ बनने के बाद होती है.
ये भी पढ़ें: एमपी में भाजपा की ‘सोशल इंजीनियरिंग’, हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के साथ साधा जातीय समीकरण
‘हमारे सामने विधानसभा चुनाव की चुनौती है’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस परेशान है कि भाजपा के खजाने में कितने रत्न हैं, जो खत्म ही नहीं हो रहे हैं. कांग्रेस खत्म हो जाएगी लेकिन हमारे रत्न खत्म नहीं होंगे. उन्होंने आगे कहा कि अब हमारे सामने पंचायत और विधानसभा चुनाव की चुनौती है.
सीएम ने हेमंत की तारीफ करते हुए कहा कि हर ऋतु का अपना ही अलग मजा है, लेकिन हेमन्त ऋतु की बात ही कुछ अलग है. इस ऋतु के बाद ही सब त्योहार शुरू हो जाते हैं, दशहरा, दीवाली सब त्योहार आते हैं. अब शुरुआत तो अध्यक्ष जी के साथ ही करना पड़ेगी. राजनीति हमारे लिए जनता से जुड़ाव है, हमें अपनी भूमिका और मजबूती ने निभानी है.