Bhopal: गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव से बवाल, 3 पर FIR दर्ज, भारी पुलिस बल तैनात

Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल में गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव से बवाल मच गया है. गौतम नगर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. साथ ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
bhopal_stone_pelting

भोपाल गणेश विसर्जन रैली पर पत्थर

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव हो गया, जिससे इलाके में माहौल बिगड़ गया. जुलूस के दौरान आरिफ नगर से DIG बंगले की ओर जा रहे जुलूस पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थर फेंकने से हालात तनावपूर्ण हो गए. घटना से नाराज लोगों ने चौक पर नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया. वहीं, गुस्साए लोगों ने गौतम नगर थाने का घेराव कर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. साथ ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.

गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव

भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव हो गया. जानकारी के मुताबिक निशातपुरा क्षेत्र से झांकी आ रही थी. इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आरिफ नगर से DIG बंगले की ओर जा रहे जुलूस पर पथराव कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और बार-बार एनाउंस कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

गुस्साए लोगों ने किया थाने का किया घेराव

गुस्साए लोगों ने गौतम नगर थाने का घेराव कर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस की शुरुआती जांच में तीन संदिग्धों को चिन्हित किया गया है.

3 के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इनमें यामिन, अब्दुल और साहिल के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- MP में बवाल: गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, अचानक शुरू हुआ पथराव, 7 गिरफ्तार

भारी फोर्स तैनात, उठे सवाल

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने प्रशासन की लापरवाही पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन के समय प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा इंतजीम नहीं किए गए. उन्होंने कहा- ‘प्रशासन के साथ हुई बैठक में हमने स्पष्ट मांग की थी कि गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं, लेकिन मौके पर न तो अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया और न ही आरएफ की टुकड़ी मौजूद रही. यह हमारी आस्था पर सीधा प्रहार है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’ उन्होंने आगे मांग की कि असामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो.

ये भी पढ़ें- भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे अमीर भिखारी, रोजाना 3 हजार रुपए तक कर रहे कमाई!

वहीं, भारी बवाल के बाद DIG बंगले से लेकर करोंद जाने वाले रास्ते पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. देर रात बवाल के बाद सुबह इलाके में शांति का माहौल रहा.

ज़रूर पढ़ें