‘गैर हिंदुओं को गरबे में आने की अनुमति नहीं…’, विश्वास सारंग बोले- केवल हिंदू धर्म का पालन वालों को मिलेगी एंट्री

MP News: कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गरबा हमारी सनातन परंपरा का वो पावन पर्व है जिसमें माता की स्तुति होती है. जगतजननी मां की फोटो और मूर्ति लगाकर उनके आसपास गरबा करते हुए, उनकी स्तुति होती है, उनकी अर्चना होती है और उनकी पूजा होती है
Cabinet Minister Vishwas Sarang spoke on the Waqf Amendment Bill

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग

MP News: नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से होने जा रही है. शहर-शहर गरबे का आयोजन किया जाएगा. राजधानी भोपाल में भी इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है. मध्य प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने गैर हिंदुओं को गरबे में ना आने के लिए कहा है. उन्होंने ये भी कहा कि जो हिंदू हैं उन्हें ही गरबे में आना चाहिए.

‘गैर हिंदुओं को गरबे में आने की अनुमति नहीं’

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गरबा हमारी सनातन परंपरा का वो पावन पर्व है जिसमें माता की स्तुति होती है. जगतजननी मां की फोटो और मूर्ति लगाकर उनके आसपास गरबा करते हुए, उनकी स्तुति होती है, उनकी अर्चना होती है और उनकी पूजा होती है. जो सनातनी हैं, जो हिंदू धर्म का पालन करते हैं उन्हीं को गरबे में आना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि दूसरे लोग क्यों आते हैं? क्या वे मंदिर जाते हैं? केवल अनर्गल विचार रखकर गरबे में आओगे तो एंट्री नहीं मिलेगी. जो हिंदू धर्म का पालन करते हैं, जो सनातनी हैं, जो सनातन परंपरा का पालन करते हैं, जो देवी मां की स्तुति करते हैं वही गरबे में आएं. गैर हिंदुओं को गरबे में ना अनुमति मिलेगी, ना आना चाहिए.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में 90 डिग्री एंगल ब्रिज का मामला, HC ने सरकार से ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने वाला आदेश वापस लेने को कहा

सांसद आलोक शर्मा ने भी दिया था बयान

कुछ दिनों पहले भोपाल सांसद आलोक शर्मा का भी गरबे को लेकर बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि जो लव जिहादी तिलक, कलावा लगाकर और केसरिया गमछा ओढ़कर आते हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. सभी लोग अपना त्योहार मनाएं और हिंदू समाज को अपना त्योहार मनाने दें. लव जिहाद करने वाले लोगों का घर तोड़ा जा रहा है और अब जेल में बंद हैं. अगर किसी को लव जिहाद करना है तो करके बताएं. लव जिहादी घबराए हुए हैं.’

ज़रूर पढ़ें