भोपाल गोल्ड-कैश कांड में एक और आरोपी दिव्या के खुले राज! नहीं दे पाई 10 करोड़ का हिसाब

Bhopal: भोपाल गोल्ड-कैश कांड में लोकायुक्त ने आरोपी सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या के खिलाफ भी भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है. अब इस केस में चार आरोपी हो गए हैं.
bhopal_gold_cash_case

सौरभ शर्मा और पत्नी दिव्या

Bhopal: भोपाल गोल्ड-कैश कांड में RTO के पूर्व करोड़पति आरक्षक सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या को भी आरोपी बनाया गया है. लोकायुक्त की टीम ने जयपुरिया स्कूल के 10 करोड़ के हिसाब को लेकर दिव्या से पूछताछ की, जिसका हिसाब वह नहीं दे पाई. ऐसे में लोकायुक्त ने दिव्या को इस केस में नामजद चौथा आरोपी बनाया है. दिव्या को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. उनसे सिर्फ पूछताछ की गई है. इस केस में लोकायुक्त के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) की टीम भी जांच कर रही है.

चौथी आरोपी दिव्या शर्मा

इस केस में सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर के बाद अब लोकायुक्त ने दिव्या को नामजद आरोपी बनाया है. लोकायुक्त की टीम ने भोपाल के शाहपुरा इलाके में निर्माणाधीन जयपुरिया स्कूल के 10 करोड़ के हिसाब को लेकर पूछताछ की थी. दिव्या इसका हिसाब नहीं दे पाई.

बता दें कि भोपाल के शाहपुरा इलाके में निर्माणाधीन जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी की डायरेक्टर सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा और उसकी पत्नी दिव्या है. लोकायुक्त की टीम ने स्कूल की डायरेक्टर होने के नाते दिव्या से पूछताछ की. बता दें कि दिव्या स्कूल के अलावा तीन कंपनियों में डायरेक्टर हैं. इसमें अविरल इंटरप्राइजेज सबसे पुरानी है. इसके अलावा शुभ्रा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और स्काई लॉक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की भी वह डायरेक्टर हैं.

14 लाख के लहंगे का हुआ था खुलासा

इस केस में IT की पूछताछ के दौरान सामने आया था कि सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या ने नवरात्रि में गरबा के लिए गुजरात से 14 लाख रुपए का लहंगा खरीदा था.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर के लिगेसी प्लाजा में ब्लास्ट; महिला सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल, 7 मंजिला इमारत में आईं दरारें

छोटी बहन को 19 लाख का प्लॉट!

इसके अलावा केस की जांच के दौरान यह भी सामने आया था कि साल 2022 में सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या ने ग्वालियर के ग्राम मुगालिया कोट में 2.6150 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी. रजिस्ट्री के समय इस जमीन का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए से ज्यादा था. इस जमीन में से 1.012 हेक्टेयर जमीन दिव्या ने जुलाई 2023 में अपनी छोटी बहन रेखा को दान में दी थी, जिसकी कीमत करीब 19 लाख रुपए है.


ज़रूर पढ़ें