Bhopal: हमीदिया कॉलेज में लाउडस्पीकर से अजान पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान, बोले- SC की गाइडलाइन का पालन हो
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग
Bhopal News: भोपाल के हमीदिया कॉलेज के प्रिंसिपल ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से आने वाली अजान की आवाज को लेकर सरकार से शिकायत की है. अब इस मामले पर मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि लाउडस्पीकर हटाने के लिये सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है, पहले भी लाउडस्पीकर ना रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कॉलेज की जमीन पर मजार के निर्माण को तीखी प्रतिक्रिया दी है.
‘लाउडस्पीकर को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है’
हमीदिया कॉलेज में मस्जिद के लाउडस्पीकर से अजान की आवाज और महाविद्यालय की जमीन पर मजार के निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कॉलेज परिसर में मजार के निर्माण को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि ऐसे किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को अनुमति नहीं दी जाएगी. लोकल प्रशासन को निर्देशित किया है कि ऐसी कोई भी गतिविधि ना हो जिससे शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया जाये. इसके साथ ही संपूर्ण भूमि की नपती की जाये, शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाशत नहीं किया जायेगा.
उन्होंने आगे कहा कि कलेक्टर और जिला प्रशासन की टीम को सीमांकन करने और अवैध पाये जाने पर कब्जे को हटाने के निर्देश दिये है और जो इसमें सम्मिलित है उन पर कार्रवाई की जायेगी. कॉलेज प्रशासन ने जो कहा है उस पर संज्ञान लिया जायेगा और विद्यार्थियों को पढ़ाई में दिक्कत नहीं हो यह सुनिश्चित किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: Maihar: किडनैपिंग केस में आया नया मोड, जिसे पुलिस ने किडनैपर्स से छुड़वाया, वो गैंगरेप का आरोपी निकला
वहीं उन्होंने कॉलेज में अजान की आवाज को लेकर कहा कि लाउडस्पीकर हटाने के लिये सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है. पहले भी लाउडस्पीकर ना रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया था. स्पीकर से यदि पढ़ाई में दिक्कत आती है तो यह आपत्तिजनक है, इसीलिये स्पीकर हटाने के निर्देश दिये गये हैं.
क्या है पूरा मामला?
भोपाल के हमीदिया कॉलेज (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) के प्रिंसिपल ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर से आने वाली अजान की आवाज को लेकर राज्य सरकार से शिकायत की है. उनका कहना है कि लाउडस्पीकर की आवाज से स्टूडेंट की पढ़ाई बाधित होती है. इसके साथ ही उन्होंने भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखकर कॉलेज की जमीन का सीमांकन करने का भी आवेदन दिया है. उन्होंने आशंका जताई है कि कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण करके मस्जिद बनाई गई है.