भोपाल में पुलिसकर्मियों ने 250 रुपये के लिए बीच सड़क युवक को जमकर पीटा, दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड, जानें पूरा मामला
भोपाल: हेड कॉन्स्टेबल ने सर्विस सेंटर के कर्मचारी को बीच सड़क पर पीटा
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दो पुलिसकर्मियों ने एक युवक को बीच सड़क पर जमकर पीटा. युवक को लात-घूंसों से पीटा जमीन पर गिराया और फिर पीटा. मात्र 250 रुपये के लिए युवक की जमकर पिटाई की. जोन-2 के डीसीपी विवेक सिंह ने कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
बैरागढ़ पुलिस थाने में तैनात प्रधान आरक्षक राम अवतार धाकड़ ने होशंगाबाद रोड स्थित एक सर्विस सेंटर के दो कर्मचारियों को बीच सड़क पर जमकर पीटा. नारायण नगर में स्थित सर्विस सेंटर में सचिन कुमार कुशवाह सर्विस एडवाइजर को तौर पर काम करते हैं. शनिवार (22 नवंबर) शाम को करीब 4.15 बजे यूनिफॉर्म में एक पुलिसकर्मी पहुंचा, जिसने अपना परिचय राम अवतार धाकड़ के रूप में दिया. इसके साथ ही स्कूटर का ब्रेक लीवर तुरंत बदलने के लिए कहा. इस पर सचिन ने ब्रेक लीवर के लिए 250 रुपये देने के लिए कहा.
पैसे की बात सुनकर पुलिसकर्मी नाराज हो गया और पैसे देने से मना कर दिया. इंश्योरेंस से ही ब्रेक लीवर सही करने की बात की. इस पर सचिन ने उन्हें गाड़ी छोड़कर जाने के लिए कहा और कहा कि इसमें एक सप्ताह का समय लगेगा.
कर्मचारी के विरोध करने पर मारपीट
सर्विस सेंटर के कर्मचारी की प्रतिक्रिया के बाद पुलिसकर्मी भड़क गया. इसके साथ ही वह कर्मचारी को गालियां देने लगा और बीच सड़क पर मारपीट की. जब उसके साथी बचाने आए तो उन्हें भी पीटा. जब डायल-112 को मदद के लिए बुलाया गया तो उन्होंने भी मदद नहीं की.
डीएसपी के साले की मौत
इसी साल अक्तूबर में पिपलानी थाना क्षेत्र में दो आरक्षकों ने उदित गायकी को इतना पीटा था कि उसकी जान चली गई थी. उदित बालाघाट डीएसपी का साला था. इस मामले में दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया था.