Bhopal: युवक को रंग लगाना पड़ा भारी, पिकअप ड्राइवर ने मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा, हुई मौत

Bhopal News: भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में होली के दिन कुछ युवक एक-दूसरे पर रंग लगा रहे थे. इसी एक पिकअप ड्राइवर पर रंग डाल दिया गया
bhopal holi day pickup driver hit and run case

भोपाल में एक युवक को रंग लगाना पड़ा महंगा!

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक युवक को रंग लगाना इतना महंगा पड़ गया कि उसे जान गवांना पड़ा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है. मामला अशोका गार्डन क्षेत्र का बताया जा रहा है. मामला होली के दिन का बताया जा रहा है.

पिकअप ड्राइवर ने 200 मीटर तक घसीटा

भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में होली के दिन कुछ युवक एक-दूसरे पर रंग लगा रहे थे. इसी एक पिकअप ड्राइवर पर रंग डाल दिया गया. इससे युवकों और ड्राइवर के बीच विवाद हो गया. मामले को किसी तरह शांत कराया गया. पिकअप ड्राइवर अपने वाहन में बैठ गया. युवक भी घटनास्थल से जाने लगे.

ये भी पढ़ें: Mauganj मामले पर CM मोहन यादव बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं, जीतू पटवारी ने कहा- पुलिस का डर खत्म हो गया

तभी ड्राइवर ने एक युवक को टक्कर मार दी. 200 मीटर तक युवक को घसीटा. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.

परिवार इसे हत्या बताया

पुलिस ने बताया कि मृतक शैलेंद्र सुभाष नगर में रहता था. फर्नीचर की दुकान चलाता था. उसकी मई में शादी भी होने वाली थी. मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताया है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद सच्चाई स्पष्ट होगी.

ज़रूर पढ़ें