Bhopal: राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बोले- मध्य प्रदेश के सहकारिता सेक्टर में अपार संभावनाएं
भोपाल: राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह
Bhopal News: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को भोपाल स्थित रवींद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कृषि और दूग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज़ादी के 75 साल बाद मोदीजी ने सहकारिता विभाग की स्थापना की. जब आपकी नीयत ठीक हो परिणाम भी अच्छे आते है.
‘पीएम मोदी ने सहकारिता मंत्रालय बनाया’
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि ग्रामीण विकास और कृषि विकास के आयाम, पशुपालन के आयाम, इन सबको एक जगह पर रखकर केंद्रीय स्तर पर कोई विचार नहीं किया गया था. इसके लिए विचार होता भी कैसे? कोई सहकारिता मंत्रालय ही नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि आजादी के 75 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर मुझे मंत्री बनाया.
ये भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर माहौल बिगाड़ने की थी कोशिश, शोभायात्रा में मिले मांस के टुकड़े, पुलिस ने छिड़का गंगाजल
‘नीयत ठीक तो नतीजे अच्छे होते हैं’
अमित शाह ने कहा कि संविधान के अंदर जो हमारी मर्यादा थी वो आज भी है. पैक्स को पुनर्जीवित करना, डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देना और हमने ग्रामीण बैंक को बढ़ावा दिया. प्राइमरी सोसायटी के लिए मॉडल बायलॉज बनाया. राज्यों को भेजा आज पूरे भारत ने फॉलो किया. जब आपका नियत ठीक हो तो नतीजे भी ठीक आते हैं. देश के सभी राज्यों को धन्यवाद. सभी राज्यों ने मॉडल बायलॉज को स्वीकार किया.
‘सहकारिता से पेट्रोल पंप चलेंगे’
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस मंच से देश भर की सभी राज्य सरकारों का अभिनंदन करता हूं. आपने मॉडल बायलॉज स्वीकार कर सहकारिता क्षेत्र में नई जान डाल दी है. अपैक्स तो एक समय केवल और केवल शॉर्ट टर्म एग्रीकल्चर फाइनेंस का काम करते थे. उन्होंने आगे कहा कि करीब-करीब आधे फीसदी का उनका मुनाफा होता था. उसकी जगह अपैक्स आज 20 से ज्यादा राज्यों में काम कर रहे हैं.