Bhopal IT Raid: भोपाल में गुप्ता बंधुओं पर IT की कार्रवाई का दूसरा दिन, चीनी सामान पर मेक इन इंडिया का लोगो लगाकर बेचते थे

Bhopal IT Raid: गुप्ता बंधुओं पर आईटी की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि मेडिकल उपकरणों को चीन से मंगाया जाता था. इसके बाद इन पर मेक इन इंडिया का लोगो लगाकर इन्हें महंगी कीमत पर बेच दिया जाता था
bhopal income tax raid

भोपाल इनकम टैक्स रेड

Bhopal IT Raid: राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है. पिछले 24 घंटों से आयकर विभाग की टीम टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है और इससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. गुप्ता बंधुओं पर आईटी की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि मेडिकल उपकरणों को चीन से मंगाया जाता था. इसके बाद इन पर मेक इन इंडिया का लोगो लगाकर इन्हें महंगी कीमत पर बेच दिया जाता था.

राजेश गुप्ता से पूछताछ कर रही आईटी

आयकर विभाग ने राजेश गुप्ता के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. राजेश पर इनकम टैक्स की चोरी का आरोप है. आईटी ने भोपाल की पंचवटी कॉलोनी में राजेश गुप्ता के घर पर छापेमारी की. इनकम टैक्स की कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज मिले हैं. इनकी जांच की जा रही है. वहीं, टीम राजेश गुप्ता से पूछताछ कर रही है.

स्वास्थ्य जांच के लिए 25 फीसदी ज्यादा वसूली

भोपाल के तिलक नगर स्थित जीवन पैथ डायग्नोस्टिक सेंटर पर भी कार्रवाई की गई. इस कंपनी पर आर्थिक अन्वेषण विंग कार्रवाई कर चुका है. इस कंपनी पर आरोप है कि स्वास्थ्य जांच के लिए 25 फीसदी अधिकर राशि वसूलती है. इस मामले में महाराष्ट्र और गुजरात से लिंक सामने आया है. फिलहाल आईटी को छानबीन में क्या मिला, इसका अभी तक पता नहीं चल सकता है.

ये भी पढ़ें: Indore News: एमवाय अस्पताल में चूहों ने कुतरे थे नवजात के हाथ, एक की मौत, दो नर्सिंग स्‍टाफ सस्‍पेंड

युगांडा में रजिस्टर है फैक्ट्री

राजेश गुप्ता पर आयकर से जुड़ी अनियमितता के संबंध में जांच की जा रही है. राजेश, युगांडा में मेडिकल सर्जिकल इक्विपमेंट फैक्ट्री चलाते हैं. लेकिन अब बड़ा खुलासा हुआ है कि वे चीन से सस्ता सामान मंगाते थे. इन सामानों पर मेक इन इंडिया का टैग लगाकर महंगे दाम में बेचते थे. ऐसा कहा जा रहा है कि शायद टैक्स बचाने के लिए राजेश गुप्ता ने कंपनी युगांडा में दर्ज कराई है.

ज़रूर पढ़ें