Bhopal में हुआ IPS मीट का शुभारंभ, CM मोहन यादव ने थानों को लेकर किया बड़ा ऐलान
MP IPS मीट
Bhopal: CM डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को IPS मीट का शुभारंभ किया. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दो दिनों तक IPS मीट का आोयजन किया जाएगा. शुभारंभ के दौरान CM मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों को बेहतर काम करने के लिए बधाई दी. साथ ही इस मौके पर थानों को पुरस्कृत करने का ऐलान भी किया.
भोपाल में IPS मीट का शुभारंभ
भोपाल में आज IPS मीट का शुभारंभ हुआ. इस दौरान CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- ‘हमारे पुलिस अधिकारी और तमाम पुलिसकर्मी 24 घंटे जनता की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहते हैं. IPS मीट अधिकारियों के बीच आपसी संबंधों को और ज्यादा मजबूत करता है. सीनियर और जूनियर के बीच काम के अनुभव भी साझा करने का मौका मिलता है.’
CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
इस दौरान CM मोहन यादव ने बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने कहा- ‘पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के काम का आंकलन होगा. प्रदेश में बेहतर काम करने वाले थाने पुरुस्कृत होंगे. सरकार प्रदेश, जिला, संभाग स्तर पर पुलिस के काम की समीक्षा करेगी.’
दो दिन होगा IPS मीट का आयोजन
भोपाल में IPS मीट का आयोजन दो दिनों तक होगा. पहले दिन MP पुलिस के मॉडल इन्वेस्टिगेशन और मॉडल पुलिस वर्किंग का प्रजेंटेशन होगा. रतलाम SP अमित कुमार और रेल SP राहुल लोढा प्रजेंटेशन देंगे. इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए क्राइम कंट्रोल कैसे किया जाए इसको लेकर पुलिस अफसरों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस सर्विस मीट में DGP कैलाश मकवाना समेत सभी IPS अफसर परिवार जनों के साथ शामिल होंगे.
मीट के दूसरे दिन इंडिविजुअल कल्चरल इवेंट्स का आयोजन होगा. इसके अलावा फैमिलि फैशन शो, डिनर और DJ नाइट होगी.