Bhopal: ज्वेलरी शॉप लूटने पहुंचा बदमाश, 2 राउंड फायर हो गया मिस; दुकानदार ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
भोपाल में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने लूट करने आए बदमाश के मंसूबों को नाकाम कर दिया. फायर मिस होने के बाद दुकानदार ने आरोपी की पिटाई करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
Bhopal Jewelry Shop Robbery: भापोल में एक कारोबारी की दिलेरी ने लूट करने आए बदमाश के मंसूबों पर पानी फेर दिया. एक बदमाश ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर घुसा और अचानक से पिस्टल निकाल ली. इससे पहले कि शॉप मालिक कुछ समझ पाता आरोपी ने फायर करने की कोशिश की. लेकिन 2 राउंड फायर मिस हो गया. इस दौरान दुकान के मालिक ने दिलेरी दिखाते हुए अपने साथी के साथ मिलकर बदमाश को पकड़ लिया. दोनों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई, जानिए गरीबी से निकलकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा ममाला रोहित नगर में स्थित अक्षांश ज्वेलरी का है. जहां सोमवार को बदमाश दुकान में ग्राहक बनकर घुसा और लगभग 15 मिनट तक अंतर ही रहा. इस दौरान उसने कारोबारी से सोने की चेन दिखाने को कहा. जैसे ही दुकानदार चेन निकालने लगा, आरोपी ने पिस्टल तान दी. लेकिन फायर मिस होने के बाद आरोपी भागने लगा. इस दौरान दुकानदार घायल भी हो गया लेकिन उसने हौसला दिखाते हुए अपने साथी के साथ बदमाश को पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी.
कहा- बेरोजगार हूं इसलिए अपराध करता हूं
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को जब पकड़ लिया तो उसने कहा कि मैं बेरोजगार हूं और मुझे काम नहीं मिल रहा है. इसलिए मैं अपराध करता हूं. वहीं कारोबारी की दिलेरी की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. नए भोपाल के सर्राफा कारोबारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सोनी ने बताया कि हमारे साथी मनोज जैन ने बेहद बहादुरी के साथ आरोपी का सामना किया. एसोसिएशन की ओर से उनका सम्मान किया जाएगा.