‘साउथ एशिया कलेक्टिव’ पर सहमति, दक्षिण एशिया के पत्रकारों में बढ़ेगा आपसी सहयोग, मलेशिया में दीपक तिवारी ने कार्यक्रम को किया संबोधित

आरम्भ में श्रीलंका का सेंटर ऑफ इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग, भारत के एशियन डिस्पैच और रिपोर्टर्स कलेक्टिव, बांग्लादेश के डिजिटली राइट, नेपाल के हिमाल मीडिया और NIMJN, और पाकिस्तान और मालदीव के कुछ पत्रकार इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए साथ आए हैं.
Bhopal journalist Deepak Tiwari addressed the program in Malaysia.

मलेशिया में भोपाल के जर्नलिस्ट दीपक तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

MP News: पिछले 10 सालों से ग्लोबल इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क के वैश्विक सम्मेलनों में कोशिश हो रही थी कि दक्षिण एशिया के देशों के पत्रकार अपने आपसी तालमेल और सहयोग के लिए एक फोरम का गठन करें. मलेशिया में इस बार यह प्रयास सफल होता दिखा जब पचास से अधिक दक्षिण एशियाई पत्रकारों ने मिलकर “साउथ एशिया कलेक्टिव” नाम का एक साझा नेटवर्किंग मंच शुरू करने पर सहमति जताई है.

दक्षिण एशिया के पत्रकारों में सहयोग बढ़ेगा

यह प्लेटफॉर्म पूरे दक्षिण एशिया के खोजी पत्रकारों को लोगों, पर्यावरण और वन्यजीव से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करने और सहयोग बढ़ाने में मदद करेगा. इस फोरम में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव्स के पत्रकारों ने तय किया कि वे जनमहत्व के मुद्दों पर खोजी खबरें लिखने में जानकारियां साझा करेंगे.

उर्दू और बंगला संपादकों की विशेष भूमिका

इस फोरम के गठन में जीआईजेएन के उर्दू और बंगला संपादकों की विशेष भूमिका रही. बैठक में तय हुआ कि जीआईजेएन इस पहल को अनौपचारिक समर्थन देगा. यानी दक्षिण एशियाई प्रतिभागियों के ईमेल और फोन नंबर साझा करके समन्वय में मदद करेगा.

भोपाल के पत्रकार दीपक तिवारी ने कार्यक्रम को किया संबोधित

आरम्भ में श्रीलंका का सेंटर ऑफ इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग, भारत के एशियन डिस्पैच और रिपोर्टर्स कलेक्टिव, बांग्लादेश के डिजिटली राइट, नेपाल के हिमाल मीडिया और NIMJN, और पाकिस्तान और मालदीव के कुछ पत्रकार इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए साथ आए हैं. आने वाले दिनों में इसे औपचारिक रूप दिया जाएगा.

मध्य प्रदेश के लिए यह गर्व का क्षण है जब जीआईजेएन के इस बहुप्रतीक्षित क्षेत्रीय सहयोग सम्मेलन में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी ने भी शिरकत की और कार्यक्रम को संबोधित किया.

ये भी पढे़ं: MP News: ‘मां, मैं भगवान की सेवा करने जा रहा हूं, अपना ख्याल रखिएगा’, 13 साल का मासूम चिट्ठी लिखने के बाद लापता

ज़रूर पढ़ें