सपा सांसद रामजी लाल सुमन को जूता मारने और मुंह काला करने वाले को मिलेंगे 5 लाख, करणी सेना प्रमुख ने किया ऐलान, जानें पूरा मामला
राणा सांगा पर सपा सांसद का बयान, करणी सेना प्रमुख भड़के
MP News: एसपी सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) द्वारा महाराणा सांगा (Maharana Sanga)पर दिए गए विवादित बयान पर मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. उनके बयान को लेकर देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी विरोध की स्थिति बनी हुई है. करणी सेना देश भर में प्रदर्शन कर रही है. एमपी में करणी सेना के प्रमुख शिव प्रताप सिंह चौहान ने सपा सांसद के मुंह पर कालिख पोतने वाले को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
‘जूते मारने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम’
महाराणा सांगा पर दिए गए सपा सांसद के बयान को लेकर करणी सेना ने भोपाल स्थित समजावादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. विवादित बयान पर विरोध जताया है. मध्य प्रदेश में करणी सेना के प्रमुख शिव प्रताप सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा कि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करना और महाराणा सांगा जैसे महापुरुष का अपमान करना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को देश में रहने का हक नहीं है. अगर कोई इस सांसद का मुंह काला करेगा और जूते मारेगा, तो उसे 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा
ये भी पढ़ें: Indore एयरपोर्ट 1 अप्रैल से 8 घंटे के लिए रहेगा बंद, फ्लाइट्स का नहीं होगा संचालन, बदलेगा शेड्यूल, जानें क्या है वजह
सांसद के घर में की गई तोड़फोड़
बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के आगरा में सपा सांसद के घर पहुंच गए. बुलडोजर लेकर कार्यकर्ताओं ने घर में घुसने की कोशिश की. जब पुलिस ने उन्हें रोका तो पिछले दरवाजे से घर में घुस गए. गाड़ियों और घर के शीशे तोड़ दिए. इसके अलावा घर पर पथराव भी किया. पुलिस ने राज्यसभा सांसद के घर के बाहर पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ा दी है.
क्या था विवादित बयान?
राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहते नजर आ रहे हैं कि राणा सांगा एक ‘गद्दार’थे. इब्राहिम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को भारत लाया था.