Bhopal: लव जिहाद मामले में बड़ा खुलासा, पोर्न साइट्स पर छात्राओं का वीडियो अपलोड करने वाला था आरोपी फरहान

Bhopal News: लव जिहाद मामले में आरोपी फरहान ने बड़ा खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह छात्राओं का वीडियो पोर्न साइट्स पर अपलोड करने वाला था. इस काम में मदद उसके साथी अबरार और नबील करने वाले थे
Accused Farhan was going to upload the video of the girl students on porn sites

आरोपी फरहान छात्राओं का वीडियो पोर्न साइट्स पर अपलोड करने वाला था

Bhopal News: लव जिहाद (Love Jihad) मामले में हर रोज कोई ना कोई बड़ा खुलासा हो रहा है. इस मामले में आरोपी फरहान ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वह छात्राओं का वीडियो पोर्न साइट्स में अपलोड करने वाला था. अब इस मामले में अब तक पांच एफआईआर (FIR) दर्ज की जा चुकी हैं.

लड़कियों के मना करने पर देते थे धमकी

फरहान ने खुलासा किया है कि वह छात्राओं के वीडियो पोर्न साइट्स पर अपलोड करने वाला था. उसने बताया कि इंदौर की कई छात्राएं उसके बुलाने पर नहीं आती थीं. कई बार वह लड़कियों के घरों पर हंगामा कर चुका था. जब ये बात उसके साथी अबरार और नबील को मालूम चली तो उन्होंने उसे आइडिया दिया, जो वीडियो पहले रिकॉर्ड किए गए हैं उन्हें पोर्न साइट्स पर अपलोड कर दो. इसके लिए आरोपी के दोनों साथियों ने वीडियो अपलोडिंग का तरीका और इससे पैसे कैसे कमाए जाएं ये सीखा था. अबरार और नबील दोनों फरहान के कॉलेज में जूनियर और काफी करीबी थे.

गांजा और शराब के नशे में बनाते थे वीडियो

आरोपी पढ़ाई और पार्टी के बहाने लड़कियों को रूम पर बुलाया करते थे. कोल्डड्रिंक में शराब और सिगरेट में गांजा मिलाकर लड़कियों को देते थे. इसके बाद लकड़ियां बेहोश हो जाती थीं. उनके साथ अश्लील हरकत किया करते थे. पहले से सेट मोबाइल कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया करते थे.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया जांच कमेटी का गठन

राष्ट्रीय महिला आयोग ने 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की है. पूर्व DGP निर्मल कौर की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है. यह जांच समिति 3-5 मई तक भोपाल का दौरा करेगी. इस दौरान जांच समिति सभी पक्षों से मुलाकात कर विस्तृत रिपोर्ट बनाएगी और फिर आयोग को सौंपेगी.

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में 4 लोगों की मौत, 3 घायलों को भोपाल रेफर किया गया

मामले की टाइमलाइन

भोपाल में 11 अप्रैल को हिंदू छात्राओं ने बाग सेवनिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. 13 अप्रैल को पुलिस ने फरहान को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने गहराई के साथ जांच करना शुरू किया. बाग सेवनिया थाने में जीरो FIR दर्ज करने के बाद इसे अशोका गार्डन और जहांगीराबाद पुलिस थाने भेज दिया गया. इसी मामले में 20 अप्रैल को दूसरे आरोपी साद को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीसरे आरोपी साहिल को पन्ना से पुलिस से गिरफ्तार किया. अभी तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया साहिल ने फेसबुक पर निक्की नाम से फेसबुक आईडी बना रखी थी. वह हिंदू बनकर हिंदू लड़कियां फंसाता था. पुलिस उसका पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है.

ज़रूर पढ़ें