सोहेल ने राहुल बनकर इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, एक महीने बाद मंदिर में भरी मांग, भोपाल में लव जिहाद का एक और मामला

Love Jihad: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 साल की लड़की के साथ लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोहेल ने राहुल बनकर पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर मंदिर में ले जाकर उसकी मांग भर दी.
love_jihad

भोपाल में लव जिहाद का मामला

Love Jihad: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में एक बार फिर लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है. यहां सोहेल नाम के युवक ने अपना नाम बदलकर राहुल के नाम से इंस्टग्राम पर अकाउंट बनाया. एक 19 साल की लड़की से दोस्ती की. उसे प्रेम जेल में फंसाया, शारीरिक संबंध बनाए और इसके बाद मंदिर में ले जाकर उसकी मांग भर दी.

सोहेल खान बना राहुल शर्मा

मामला भोपाल के कटारा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाला सोहेल खान ने इंस्टाग्राम पर राहुल शर्मा के नाम से फेक अकाउंट बनाया. इस अकाउंट के जरिए उसने 19 साल की लड़की से दोस्ती की. लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसका विश्वास जीतने के लिए मंदिर ले जाकर मांग में सिंदूर भी भर दिया.

1 महीने पहले हुई थी दोस्ती

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए कटारा हिल्स थाना के SI कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की और आरोपी सोहेल की दोस्ती एक महीने पहले ही इंस्टाग्राम पर हुई थी. सोहेल ने राहुल बनकर हिंदू लड़की से दोस्ती की और उसे प्रेम जाल में फंसाया. उसका विश्वास जीतने के लिए मंदिर में ले जाकर उसकी मांग भर दी.

कैसे हुए खुलासा?

SI कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की ने शादी के बाद अपने परीचितों और बहनों को फोटो भेजी. जब परिचितों ने फोटो देखी तो फेसबुक में वह सोहेल खान के नाम से मिला. इसके बाद युवती के सामने पूरी सच्चाई आई.

ये भी पढ़ें- MP के गौपालकों और किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 14 अप्रैल को भव्य आयोजन, जानें मोहन कैबिनेट के सभी बड़े फैसले

आरोपी गिरफ्तार

पूरे मामला का खुलासा होने के बाद लोगों ने युवक को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने भी इस मामले में दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- अजब MP में उच्च शिक्षा विभाग की गजब लापरवाही! प्रोफेसर की जगह चपरासी ने जांच दी कॉपियां

ज़रूर पढ़ें