Bhopal: विधायक आरिफ मसूद के जन्मदिन पर उनके क्षेत्र की जनता क्यों जलाने लगी पोस्टर? जानिए पूरा मामला

Bhopal: भोपाल मध्य विधानसभा सीट से विधायक आरिफ मसूद के जन्मदिन पर उनके क्षेत्र की जनता भड़क गई और चौराहों पर लगे पोस्टर जला दिए. जानें पूरा मामला-
bhopal

जलाए आरिफ मसूद के पोस्टर

Bhopal (दीपक द्वीवेदी): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से विधायक आरिफ मसूद के जन्मदिन पर उनके ही क्षेत्र की जनता भड़क गई. लोगों ने शहर के चौराहों पर MLA आरिफ के बर्थडे पर लगे शुभकामना संदेश वाले पोस्टर तक जला दिए. आखिर ऐसा क्या हुआ कि ये लोगों ने पोस्टर जला दिए.

आरिफ मसूद का जन्मदिन

भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का 9 दिसंबर को जन्मदिन था. विधायक मसूद के जन्मदिन के मौके पर शहर और उनके विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर शुभकामना संदेश के साथ पोस्टर लगाए गए थे. इन्हें लोगों ने जला दिया.

क्यों जलाए गए पोस्टर

कुछ दिनों पहले एक पोस्टर शहर में कई जगहों पर लगा था, जिसमें लिखा था- ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. जागो हिंदूओं जागो. 6 दिसंबर याद करो हिंदुओं. ये वही तारीख है जब मध्य विधानसभा में आरिफ मसूद के समर्थक जिहादियों ने जीत के नशे में चूर होकर धोखे से हमारे एक हिंदू भाई का हाथ काटा था. हमारे कुछ हिंदू भाइयों का एक गलत बटन दबाना सबसे बड़ा कारण रहा. हमारे एक हिंदू भाई के हाथ कटने का.’ आरोप है कि इस पोस्टर को विधायक आरिफ मसूद के दबाव में आकर प्रशासन ने आधी रात में ही उतरवा दिया था. इससे नाराज लोगों ने विधायक के पोस्टर जला दिए हैं.

ये भी पढ़ें-MP News: सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, महाकाल मंदिर की रेप्लिका भेंट की

एक साल पहले काट दिया था हाथ

एक साल पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 हुआ. इस चुनाव में भोपाल मध्य सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद ने जीत दर्ज की. आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद आरिफ मसूद के समर्थक ने BJP नेता पर तलवार से जानलेवा हमला किया. उनकी हथेली काट दी. समर्थक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि BJP नेता ने आरिफ मसूद के प्रतिद्वंदी ध्रुव नारायण सिंह का प्रचार किया था.

रासुका के तहत कार्रवाई

इस मामले में आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई थी.

रिपोर्ट- भोपाल से दीपक द्वीवेदी की रिपोर्ट, Vistaar News


ज़रूर पढ़ें