Bhopal: MD तस्कर यासीन अहमद को लेकर बड़ा खुलासा, बनाए थे जबरन शारीरिक संबंध, युवती के मंगेतर को भिजवाया था जेल

Bhopal: भोपाल ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. यासीन के खिलाफ निशातपुरा थाने में पहले से ही युवती के साथ छेड़छाड़, जबरन शारीरिक संबंध बनाने और उसके मंगेतर को जेल भेजवाने के आरोप हैं.
Yasin Ahmed (file photo)

आरोपी यासीन (फाइल फोटो)

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स जिहाद का खुलासा हुआ है. इस केस के आरोपी MD तस्कर यासीन अहमद को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. उसे लेकर अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है. उसके खिलाफ निशातपुरा थाने में एक युवती द्वारा छेड़छेाड़, जबरन शारीरिक संबंध और उसके मंगेतर को जेल भेजवाने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों के आधार पर उसके खिलाफ जनवरी 2025 में FIR दर्ज की गई थी.

ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद को लेकर बड़ा खुलासा

ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद के खिलाफ निशातपुरा थाने में छेड़छाड़ और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में FIR दर्ज हुई थी. यह FIR 16 जनवरी 2025 को एक युवती ने तस्कर यासीन से प्रताड़ित होकर दर्ज कराई थी. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी ने बताया था कि यासीन ने युवती के मंगेतर को किसी मामले में जेल भिजवा दिया था. मंगेतर के जेल जाते ही युवती की शादी टूट गई थी, जिस कारण यासीन ने युवती पर यातनाएं शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक ड्रग्स तस्कर यासीन ने पहले क्लब-डांस पब के नाम फिर डरा-धमकाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने चाहे. जब युवती ने इसका विरोध किया तो यासीन ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने छेड़छाड़ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और धमकाने की धाराओं में उसके खिलाफ FIR दर्ज की थी.

गिरफ्तारी नहीं होने के लिए मंत्री के PA को किया था फोन

युवती का यह भी आरोप है कि इस केस में ड्रग्स तस्कर यासीन की गिरफ्तारी न हो इसके लिए एक मंत्री के PA ने थाने में फोन भी घनघनाया था.

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण, रेप और बयान बदलने की धमकी… इंदौर में BJP नेता के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला

इस मामले में जानकारी देते हुए ACP ऋचा जैन ने कहा कि यासीन के खिलाफ 7 साल से कम सजा का अपराध था इसलिए उसे मुचलके पर छोड़ दिया था. वहीं, सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच में गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ यह रहस्य खुला. अब पुलिस यासीन के मोबाइल से मिले वीडियो के आधार पर प्रताड़ित युवक और युवतियों से संपर्क कर रही है. इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें