Bhopal Metro: ब्लू लाइन के लिए मिट्टी की टेस्टिंग शुरू, भदभदा से रत्नागिरी के बीच मेट्रो के 12 स्टेशन बनेंगे

भोपाल मेट्रो की ब्लू लाइन शुरू करने की तैयारी तेजी से चल रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को मिट्टी की टेस्टिंग शुरू की गई. जिन जगहों पर स्टेशन बनेगा और जहां पिलर खड़े किए जाएंगे, वहां की मिट्टी की टेस्टिंग पहले की जा रही है.
Soil Testing For Bhopal Metro Blue Line

भोपाल मेट्रो की ब्लू लाइन के लिए मिट्टी की टेस्टिंग शुरू हो गई है.

Bhopal Metro Blue Line Testing: भोपाल मेट्रो का जल्द ही एक्सटेंशन किया जाएगा. मेट्रो की ब्लू लाइन की मिट्टी की टेस्टिंग शुरू हो गई. यह टेस्टिंग 2 तरीके से की जाएगी. एक परीक्षण पिलर बनाने वाली जगह पर होगा जबकि दूसरी टेस्टिंग मेट्रो स्टेशन के नीचे की मिट्टी का होगा. ब्लू लाइन भदभदा चौराहा चौराहे से रत्नागिरी तिराहा तक बनेगी. 13 किमी लंबे इस रूट में कुल 14 स्टेशन बनाए जाएंगे.

भदभदा चौराहे से शुरू होगी ब्लू लाइन

ब्लू लाइन के लिए कुल 14 स्टेशन बनेंगे. मेट्रो भदभदा-रत्नागिरी के बीच 13 किलोमीटर लंबे मार्ग पर दौड़ेगी. इनमें भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, जवाहर चौक, रोशनपुरा चौराहा, कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, परेड ग्राउंड, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा, गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र, जेके रोड, इंद्रपुरी, पिपलानी और रत्नागिरी तिराहा शामिल हैं.

ये भी पढे़ं: Weather Update: MP-यूपी में बारिश का अलर्ट; कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, जानिए पूरा अपेडट

कुशाभाऊ और ITI-जेके रोड की हुई टेस्टिंग

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लू लाइन की टेस्टिंग शुरू हो गई है. अभी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के सामने स्टेशन और आईटीआई-जेके रोड पर पिलर के लिए टेस्टिंग हो चुकी है. जहां स्टेशन बनेंगे और जहां पिलर खड़े होंगे, उन जगहों की पहले टेस्टिंग की जा रही है. जिससे जमीन की मजबूती का पता चल सके. यह पूरा प्रोजेक्ट 1006 करोड़ रुपये का है.

भोपाल मेट्रो की लागत 2,500 करोड़ बढ़ी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फ्लाइओवर, मेट्रो प्रोजेक्ट और परिवहन से जुड़े कई सारे विकास कार्य चल रहे हैं. लेकिन इन प्रोजेक्ट्स की धीमी चाल के साथ ही प्लानिंग और को-ऑर्डिनेशन की कमी की वजह से मेट्रो की लागत 2,500 करोड़ रुपये तक बढ़ चुकी है. यदि प्रोजेक्ट समय से पूरा हो जाता तो मंडीदीप और सीहोर के लिए फंड की कमी नहीं होती.

ज़रूर पढ़ें