MP News: भोपाल में पुलिस ही सुरक्षित नहीं! VIP इलाके में इंटेलिजेंस आईजी का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, रात में टहलने निकले थे

MP News: शहर के चार इमली इलाके से बदमाश इंटेलिजेंस आईजी आशीष का मोबाइल छीनकर फरार हो गए. आईजी अपनी पत्नी के साथ रात में टहलने के लिए निकले थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है
MP police compensation rules 2025

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय

MP News: पुलिस का पहला काम लोगों को सुरक्षा प्रदान करना होता है. मामला तब गंभीर हो जाता है जब पुलिस ही अपराधियों का शिकार हो जाए. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था में सेंध का मामला सामने आया है. शहर के चार इमली इलाके से बदमाश इंटेलिजेंस आईजी आशीष का मोबाइल छीनकर फरार हो गए. आईजी अपनी पत्नी के साथ रात में टहलने के लिए निकले थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

राजधानी भोपाल के वीआईपी इलाके चार इमली में मंगलवार रात इंटेलिजेंस आईजी डॉ. आशीष अपनी पत्नी के साथ टहल रहे थे. इसी दौरान तीन युवक बाइक पर आए और आईजी का मोबाइल छीनकर भाग गए. ये घटना रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लुटेरे बदमाश मोबाइल छीनकर कोलार गेस्ट हाउस तिराहे से चूना भट्टी की ओर भाग निकले. इंटेलिजेंस आईजी पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं.

5 थानों की पुलिस जांच में जुटी

इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस विभाग को मिली तो हड़कंप मच गया. क्राइम ब्रांच और 5 थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. अब तक लुटेरे बदमाशों को पता नहीं चल सका है. पुलिस की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आईजी ने हबीबगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: MP News: मुरैना में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 300 शस्त्र लाइसेंस निलंबित, 282 लोगों के खिलाफ क्रिमिनल केस

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना के बाद भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. चार इमली क्षेत्र में बड़े-बड़े अधिकारी, मंत्री और विधायकों के बंगले हैं. कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए क्वार्टर्स भी हैं. जब इतने वीआईपी इलाके में जब बदमाश इतनी आसानी से वारदात को अंजाम दे सकते हैं तो बाकी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए.

ज़रूर पढ़ें