‘भोपाल अकेले अल्पसंख्यकों का नहीं, सम्राट अशोक और रानी कमलापति का है,’ सांसद आलोक शर्मा बोले- हमीदिया अस्पताल का नाम बदला जाए

आलोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायकों और नेताओं को इतिहास पढ़ने की जरूरत है. 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था लेकिन हमीदुल्लाह नहीं चाहता था कि भोपाल आजाद हो.
BJP MP Alok Sharma(File Photo)

भाजपा सांसद आलोक शर्मा(File Photo)

MP News: राजधानी भोपाल में स्थित हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की मांग एक बार फिर उठी है. भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का समर्थन किया है. भाजपा सांसद ने कहा कि भोपाल अकेले अल्पसंख्यकों का नहीं है. भोपाल सम्राट अशोक और रानी कमलापति का है.

आलोक शर्मा ने कहा, जिन्ना का दोस्त हमीदुल्ला देशद्रोही था. इसलिए उसके नाम पर अस्पताल नहीं रखना चाहिए.’

‘कांग्रेस नेताओं को इतिहास पढ़कर आना चाहिए’

हमीदिया अस्पताल का नाम बदले जाने की मांग का विरोध करने पर आलोक शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘हमीदुल्लाह जिन्ना का दोस्त था और देशद्रोही था. जब वो जिंदा था तो जिन्ना और हमीदुल्लाह के साथ की फोटो है. कांग्रेस विधायकों और नेताओं को इतिहास पढ़ने की जरूरत है. 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था लेकिन हमीदुल्लाह नहीं चाहता था कि भोपाल आजाद हो.’

ये भी पढे़ं: ‘मुसलसल मुसलमान दूसरे के धार्मिक स्थान को तोड़कर मस्जिद नहीं बनाता’, उमा भारती बोलीं- मथुरा और काशी का समाधान भी निकलना चाहिए

नाम बदलने को लेकर नगर निगम में प्रस्ताव पास हुआ था

नगर निगम की बैठक में भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खान के नाम से रखे स्कूल कॉलेज के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास हो चुका था. आसंदी से नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा था कि हमीदुल्लाह खान के नाम पर स्मारकों स्कूलों सड़कों कॉलेज का नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास किया किया गया. अब हमीदिया स्कूल, हमीदिया कॉलेज, हमीदिया रोड का नाम बदला जाएगा. प्रस्ताव पारित होते ही जोरदार हंगामा हुआ था. सत्ता पक्ष के विधायकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगा. विपक्ष पर पाकिस्तान परस्ती का भी आरोप लगाया था.

ज़रूर पढ़ें