मां भारतीय और पिता पाकिस्तानी…तो कहां रहेंगे 9 बच्चे, फंसा पेंच, पुलिस ने गृह मंत्रालय से मांगी सलाह
भोपाल: बच्चों को पाकिस्तान भेजने को लेकर एमपी पुलिस ने गृह मंत्रालय से मांगी सलाह
MP News: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत सरकार एक्शन में है. देश की सुरक्षा को लगातार कड़े निर्णय ले रही है. इससे पहले पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा गया है. इसी को लेकर अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश ऐसे 9 बच्चे हैं जिनके बारे में पुलिस तय नहीं कर पा रही है कि उनके साथ क्या किया जाए.
पुलिस ने गृह मंत्रालय से मांगी सलाह
भारत सरकार के निर्णय के बाद मध्य प्रदेश में ऐसे 9 बच्चे सामने आए हैं, जिनके पिता पाकिस्तानी हैं और मां हिंदुस्तानी हैं. इनके बारे में एमपी पुलिस तय नहीं कर पा रही है कि इन्हें कहां रखा जाए. इसके लिए पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार से सलाह मांगी है. पुलिस के अनुसार इन बच्चों के भविष्य को लेकर फैसला लेने के लिए केंद्र से सलाह ली जा रही है. पुलिस ने उस पाकिस्तानी व्यक्ति की स्थिति को लेकर भी दिशा-निर्देश मांगे हैं, जिसने भारत सरकार के वीजा सस्पेंड से पहले 25 अप्रैल को एमपी की राजधानी में दीर्घकालिक वीजा (LTV) के लिए अप्लाई किया था.
ये भी पढ़ें: ‘बच्चों के भविष्य के लिए अब नाम पूछना ही पड़ेगा…’,VHP ने लगाए पोस्टर, भारतीय सेना की जीत के लिए किया गया यज्ञ
इन जिलों के बच्चों को लेकर है संशय
एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि जबलपुर के तीन, इंदौर के 4 और भोपाल के 2 बच्चे है जिनकी मां भारत की नागरिक हैं और पिता पाकिस्तान के नागरिक है.
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम के पास स्थित बैसरन वैली में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 26 लोग मारे गए और 15 से ज्यादा लोग मारे गए. आतंकियों पर कार्रवाई करते हुए उनके 7 ठिकानों को ढहा दिया गया है. इसके बाद भारत सरकार ने स्ट्रॉन्ग एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को तोड़ दिया. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा गया. 29 अप्रैल को हुई एक अहम बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना को फ्रीहैंड देने की बात कही.