Bhopal: ‘डामर की सड़क पर ना करें होलिका दहन’, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष ने लिखा लेटर; कहा- शहर साफ रखना सबकी जिम्मेदारी

भोपाल नगर निगम अध्यक्ष ने शहर वासियों से अपील की है. उन्होने डामर की सड़कों पर होलिका ना दहन करने के लिए कहा है.
hopal Municipal Corporation Chairman wrote letter not to burn holi on roads.

भोपाल नगर निगम अध्यक्ष ने सड़कों पर होलिका दहन ना करने को लेकर कमिश्नर को पत्र लिखा है.

Bhopal Holi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस बार डामर की सड़कों पर होलिका दहन नहीं हो सकेगा. इसके लिए नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंसी ने कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव को पत्र लिखा है. नगर निगम अध्यक्ष ने कहा कि डामर की सड़कों पर आग जलाने से सड़कें जर्जर हो जाती हैं, जिससे काफी नुकसान होता है.

GIS के लिए सडकों पर 65 करोड़ खर्च

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ. इसमें 65 करोड़ रुपये खर्च करके नई सड़कें बनाई गईं. इसके अलावा कई जगहों पर सड़कों की मरम्मत भी की गई. ऐसे में नई सड़कों पर आग लगाने से डामर उखड़ने लगेगा और सड़कें जर्जर हो जाएंगी. डामर की सड़कों पर होलिका दहन के कारण नगर निगम को काफी नुकसान होता है और टैक्स पेयर का पैसा भी बर्बाद होता है.

‘भोपाल को सुंदर रखना हम सब की जिम्मेदारी’

नगर निगम अध्यक्ष ने कहा, ‘शहर को साफ और सुंदर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरतेंगे तो करोड़ों रुपये के नुकसान को बचा सकते हैं. परंपराओं के साथ ही हमको जिम्मेदारी भी निभानी है.’

नगर निगम अध्यक्ष ने की अपील

नगर निगम अध्यक्ष ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़कों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और इसकी देखभाल भी हमको ही करनी है. हम और आप ही टैक्स पेय करते हैं, जो विकास कामों में लगाया जाता है. इसलिए हम सबको मिलकर अपने शहर का ख्याल रखना है. अगर हम लोग थोड़ी सावधानी बरत लें तो बड़े नुकसान को बचाया जा सकता है.

13 मार्च को होगा होलिका दहन

इस बार 13 मार्च को होलिका दहन होगा. भोपाल में भी हर साल 3 हजार से ज्यादा जगहों पर होलिका दहन होता है. सड़कों पर होलिका दहन होने से डामर पिघल जाता है. जिसके कारण काफी नुकसान होता है.

ज़रूर पढ़ें