Bhopal Nagar Nigam Budget: भोपाल में प्रॉपर्टी और पानी हुआ महंगा, जानें 3611 करोड़ के बजट में शहर को क्या-क्या मिला

महापौर मालती राय ने पेश किया भोपाल का बजट
Bhopal Nagar Nigam Budget: भोपाल की जनता के लिए बजट का पिटारा खुल गया है. महापौर मालती राय (Mayor Malti Rai) ने गुरुवार को शहर के लिए 3611 करोड़ के ज्यादा का बजट पेश किया. महापौर मालती राय नीले और सफेद रंग के बैग में बजट लेकर पहुंची. बजट पेश होने के बाद भोपाल के लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है. प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) और वाटर टैक्स (Water Tax) में वृद्धि की गई है. जानें इस बजट में शहर को क्या-क्या मिला?
भोपाल नगर निगम का बजट पेश
भोपाल महापौर मालती राय ने गुरुवार को भोपाल के लिए 3611 करोड़ 79 लाख 75 हजार रुपए का बजट पेश किया. वह सफेद-नीले बैग में बजट लेकर पहुंची. यह बजट पिछली बार के मुकाबले 300 करोड़ रुपए ज्यादा है.
प्रॉपर्टी टैक्स और वाटर टैक्स में वृद्धि
इस बजट ने भोपालवासियों पर महंगाई का बोझ लाद दिया है. भोपाल में प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. इसके अलावा उपभोक्ता प्रभार जल, सीवेज, ठोस अपशिष्ट में भी 15% की वृद्धि की गई है. टैक्स बढ़ाने से शहर में 3 लाख नल कनेक्शन और 5.62 लाख प्रॉपर्टी टैक्स उपभोक्ता प्रभावित होंगे.
बजट में शहर के लिए क्या-क्या?
- भोपाल के मुख्य मार्गों पर हेरिटेज प्रवेश द्वार बनाया जाएगा.
- शहर की अपनी विशेष पहचान बनाने के लिए 30 करोड़ का का प्रावधान किया गया.
- शहरों की सड़क की मरम्मत के लिए 30 करोड़ रुपए
- स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के लिए 11 करोड़ रुपए
- मुख्य मार्ग और चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 12 करोड़
- गीता भवन निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए
- अमृत-2 योजना के लिए 75.46 करोड़ रुपए
- अमृत-2 व्यवसायिक प्रसारों के निर्माण के लिए 60 रुपए
- विसर्जन घाटों के निर्माण के लिए 30.2 करोड़ रुपए
- GIS के तहत शहर को बेहतर बनाए रखने के लिए 10 करोड़ रुपए
- मुख्य मार्गों के सौंदर्यकरण के लिए 15 करोड़ रुपए
- पार्कों के विकास के लिए 12 करोड़ रुपए
- नगर निगम के कर्मचारियों के बच्चों को 10वी और 12वीं में मेरिट में आने पर 10 हजार रुपए प्रति छात्र देने का प्रस्ताव
बजट को लेकर बोले नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी
भोपाल नगर निगम बजट को लेकर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा-‘ भोपाल का बजट विकास पर केंद्रित बजट है. भोपाल के विकास के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया है. नगर निगम का बजट शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा. नगरीय निकाय आत्मनिर्भर हो यह महत्वपूर्ण बिंदु होता है. शासन की गाइडलाइन अनुसार प्रॉपर्टी और वाटर टैक्स बढ़ाया है. कांग्रेस को अध्ययन करने की जरूरत है. विपक्ष का हंगामा करना हमेशा से स्वभाव रहा है. विपक्ष को हंगामा करने की बजाय सार्थक चर्चा करना चाहिए. कुछ जरूरी कदम होते हैं वो उठाए जाते हैं. GIS के बाद शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर अलग से बजट बनाया गया है.’
विपक्ष ने उठाए सवाल
भोपाल बजट पर भोपाल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जाकी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा-‘ यह सिर्फ कागजी बजट है. किताब में लिखा है. पुराने बजट का भी कोई हिसाब-किताब नहीं है. प्रॉपर्टी और वाटर टैक्स नियम विरुद्ध तरीके से बढ़ाया है. बजट में सिर्फ जनता को गुमराह किया है. नगर निगम के बजट का पुरजोर विरोध करते हैं. फाइनेंशियल ईयर खत्म होने के बाद टैक्स नहीं बढ़ा सकते. 31 मार्च के बाद कोई भी टैक्स नहीं बढ़ा सकते. जितने भी कर नियम विरुद्ध बढ़ाए हैं उसके विरोध में कोर्ट में पिटीशन दायर करेंगे.’