Bhopal: रवींद्र भवन में 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, परिजनों ने केस ना दर्ज करने का लगाया आरोप
भोपाल के रवींद्र भवन में मऊगंज की 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म
Bhopal News: रवींद्र भवन (Ravindra Bhawan) में 15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ये मामला 30 जनवरी का बताया जा रहा है. श्यामला हिल्स पुलिस थाने पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. नाबालिग मऊगंज की रहने वाली है. उसके परिजनों ने भोपाल से जाने के बाद मऊगंज में FIR दर्ज कराई.
मऊगंज में जीरो FIR दर्ज की गई
मामला 30 जनवरी का बताया जा रहा है. मऊगंज की रहने वाली 15 साल की नाबालिग का रवींद्र भवन की पार्किंग में दुष्कर्म किया गया. परिजनों का कहना है कि उनके एक परिचित ने लोकरंग महोत्सव में एक दुकान लगाई थी. जिसका सामान वापस ले जाने के लिए वे मऊगंज से भोपाल आए थे. इस दौरान दो आदमी वहां आए और बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए.
परिजन श्यामला हिल्स पुलिस थाने पहुंचे. बताया जा रहा है कि दो आरोपियों ने दुष्कर्म किया. जब इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें 8 घंटे तक बैठाकर रखा. इसके बाद उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया. परिजन जब मऊगंज पहुंचे तो वहां आरोपियों के खिलाफ जीरो FIR दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में निवेश को मिलेगी नई उड़ान, कटनी समेत 10 जिलों में होगा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
शिकायत को भोपाल भेजा गया
मऊगंज पुलिस थाने में FIR दर्ज होने के बाद इसे भोपाल भेज दिया गया है. श्यामला हिल्स थाने में पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीड़िता के पिता बच्ची के साथ पहुंचे थे. महिला पुलिस ने बच्ची से घटना को लेकर बातचीत भी की थी. शिकायत दर्ज कराने में किसी भी तरह की कोई देरी नहीं की गई है.
एक आरोपी ने कहा- फंसाया जा रहा है
दुष्कर्म में आरोपी भगवान सिंह राजपूत ने सफाई दी है. उसने वीडियो जारी करके कहा है कि मैं बेगुनाह हूं, षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता, RTI एक्टिविस्ट और व्हिसल-ब्लोअर हूं. देशहित, समाजहित और जनता से जुड़े हुए विषय उठाते रहता हूं. उनके समाधान के लिए शासन-प्रशासन को अवगत कराने का अपना नैतिक कर्तव्य भी निभाता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि मेरी अनेक शिकायतों पर शासन-प्रशासन ने संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की है. मुझे परेशान करने, प्रताड़ित करने एवं मेरी छवि का धूमिल करने के लिए षड्यंत्रकारी लोग कुत्सित कृत्य कर रहे हैं. षड्यंत्रकारियों द्वारा लड़की को टूल किट की तरह उपयोग कर झूठा मामला दर्ज कराया गया है.