MP News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 69 DSP, CSP और SDOP के तबादले, देर रात जारी हुई लिस्ट

MP News: गृह विभाग ने 21 जनवरी को 69 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया. इन तबादलों में DSP और दूसरे सीनियर अधिकारियों को तैनात किया गया है
Bhopal News: 69 DSP, CSP and SDOP transferred

भोपाल: 69 डीएसपी, सीएसपी और SDOP के तबादले

MP News: पुलिस विभाग (Police Department) में बड़ा फेरबदल किया गया. मंगलवार यानी 21 जनवरी को 69 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. इन पुलिस अधिकारियों में उप पुलिस अधीक्षक (DSP), नगर जिला अधीक्षक (CSP), SDOP और अनुविभगीय अधिकारी शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) में पदस्थ 9 अधिकारियों को वापस गृह विभाग भेज दिया गया है.

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

गृह विभाग ने 21 जनवरी को 69 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया. इन तबादलों में DSP और दूसरे सीनियर अधिकारियों को तैनात किया गया है. खास बात यह है कि शाहजहांनाबाद भोपाल की सहायक पुलिस आयुक्त को हबीबगंज की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि DSP आरती शाक्य को अशोक नगर से अनूपपुर और सोनम पाटिल को बालाघाट से छिंदवाड़ा स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग (GDA) में कार्यरत 9 अधिकारियों को वापस गृह विभाग में लाया गया है.

ये भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं प्रीबोर्ड के पेपर इंस्टाग्राम पर लीक, एग्जाम से 17 घंटे पहले गणित और 2 घंटे पहले बायोलॉजी का पेपर मिला

इन अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट दो आदेश में जारी की गई.

यहां देखिए पूरी लिस्ट

ज़रूर पढ़ें