Bhopal: एक्ट्रेस सनी लियोनी के मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध मौत, देर रात बाथरूम में मिला शव
कॉन्सेप्ट इमेज
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला सामने आया है. यहां एमपी नगर स्थित एक होटल में संदिग्ध हालत में एक्ट्रेस सनी लियोनी के मेकअप आर्टिस्ट की मौत हो गई है. मेकअप आर्टिस्ट सलीम शेख मुंबई से भोपाल आए थे. इस बीच देर रात होटल के बाथरूम में सलीम का शव मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
एक्ट्रेस सनी लियोनी के मेकअप आर्टिस्ट की मौत
भोपाल में एक्ट्रेस सनी लियोनी की फिल्म की शूटिंग होने वाली है. इस फिल्म के सिलसिले में मुंबई से एक्ट्रेस सनी के मेकअप आर्टिस्ट सलीम शेख भोपाल में आए थे. वह अन्य सदस्यों के साथ एमपी नगर स्थित जोन 1 होटल में ठहरे हुए थे. अचानक होटल के बाथरूम में उनका शव साथी ने देखा. सलीम शेख मुंबई के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट थे.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद MP नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को अंदेशा है कि साइलेंट अटैक की वजह से मेकअप आर्टिस्ट की मौत हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है. इसके बाद शव को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव और शिवराज सिंह ने भी फॉलो किया ट्रेंड, अपनी Ghibli फोटो की शेयर
इंदौर में कुछ दिनों पहले गाने को लेकर हुए विवाद में मेकअप आर्टिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ग्वालियर की एक मेकअप आर्टिस्ट इंदौर आई थीं. यहां एक पार्टी के दौरान गाने को लेकर हुए विवाद में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना लसुड़िया थाना क्षेत्र की है.