MP News: बीजेपी के 6 जिला अध्यक्षों लिस्ट जारी होना बाकी, दिग्गज नेताओं में उम्मीदवारों को लेकर सहमति नहीं
फाइल फोटो
MP News: बीजेपी (BJP) ने अब तक 56 जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. अभी भी 6 जिलों के लिए अध्यक्षों की घोषणा करना बाकी है. इसके पीछे जो सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है कि दिग्गज नेताओं की पसंद और नापसंद है. इसी कारण नामों की घोषणा करने में देरी हो रही है.
इन जिलों के लिए सूची जारी होना बाकी
इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ के लिए सूची नहीं आई है. इसे लेकर उम्मीदवार और स्थानीय नेताओं में इसे लेकर उत्सुकता है.
क्यों जारी नहीं हो पा रही सूची?
इंदौर जिले में शहर और ग्रामीण के लिए दो अध्यक्षों की घोषणा की जानी बाकी है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी सुगबुगाहट है कि इंदौर ग्रामीण से कैबिनेट चिंटू वर्मा को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. लेकिन इसी सीट से कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट अंतर दयाल को अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं.
पूर्व विधायक और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय इंदौर शहर से टीनू जैन का समर्थन कर रहे हैं. वहीं विधायक रमेश मेंदोला सुमित मिश्रा के लिए पैरवी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त के पास एक और शिकायत, अनुकंपा नियुक्ति में छिपाई जानकारी, बड़े का जिक्र नहीं
इंदौर के अलावा दूसरे शहर का भी यही हाल है. दिग्गज नेताओं में जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर एकराय नहीं है. वहीं टीकमगढ़ में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक, विधायक हरिशंकर, पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी के बीच सहमति नहीं बन पा रही है.
इस बार 62 जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी
धार और सागर के लिए इस बार दो जिला अध्यक्ष यानी ग्रामीण और शहर के लिए बनाए जाएंगे. इससे पहले यहां केवल एक ही अध्यक्ष बनाया जाता था. जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में दो जिला अध्यक्ष बनाए जाते हैं.