Bhopal: ब्यूटी पार्लर से मैरिज गार्डन पहुंची दुल्हन का किडनैप, कार में बैठाकर बदमाश हुए फरार
प्रतीकात्मक चित्र
Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. टीटी नगर इलाके में एक दुल्हन अपने दूल्हे के साथ ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर मैरिज गार्डन पहुंची तो बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया. देर रात दूल्हे ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
मैरिज गार्डन से दुल्हन का किडनैप
मामला भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है. यहां स्थित गढ़वाली समाज मंदिर हॉल में आशीष रजक का रिसेप्शन होना था. रिसेप्शन के लिए दुल्हन और दूल्हा ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर मैरिज गार्डन पहुंचे. कार से दुल्हन के उतरते ही तुरंत पीछे से एक कार आई और उसमें बैठे बदमाश दुल्हन को किडनैप कर अपने साथ कार में ले गए.
देर रात दूल्हा पहुंचा थाना
दुल्हन की किडनैपिगं के बाद देर रात दुल्हा आशीष रजक टीटी नगर थाना पहुंचा. यहां उसने पुलिस को पूरी घटना बताई. इसके बाद पुलिस ने एक टीम को गंजबसौदा के लिए रवाना किया.
इस मामले में पर टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि दूल्हे आशीष रजक की शादी गंजबासौदा में हुई थी. बुधवार रात को गढ़वाली समाज मंदिर हॉल में दोनों की रिसेप्शन पार्टी थी. रिसेप्शन के लिए दुल्हन और दूल्हा ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो कार सवार बदमाश दुल्हन को अपने साथ कार में बैठाकर फरार हो गए.
पड़ोसी निकला आरोपी
अब तक जांच में सामने आया है कि दुल्हन का किडनैप उसके घर के पड़ोस में रहने वाले अनिकेत मालवीय ने किया है. आरोपी अनिकेत और दुल्हन दोनों 4 साल रिलेशन में थे. प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने दुल्हन को किडनैप किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी अनिकेत ने वारदात को अंजाम देने से पहले दूल्हे की कार को पंचर भी कर दिया था. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.