MP News: सीएम मोहन यादव ने आयुर्वेद मेले का किया शुभारंभ, बोले- आयुष डॉक्टर अब 62 की जगह 65 की उम्र में रिटायर होंगे
भोपाल: सीएम मोहन यादव ने आयुर्वेदिक मेले का शुभारंभ किया
MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सोमवार को पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज में आयुर्वेद पर्व का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद हमारी भारतीय चिकित्सा पद्धति का आधार है. भारतीय आयुर्वेद की बढ़ती वैश्विक स्वीकार्यता इस बात का प्रमाण है कि वर्तमान काल में भी स्वस्थ जीवन एवं रोगों के उपचार में यह अत्यंत प्रभावशाली है.
‘यूनानी पद्धति की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी’
सीएम सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां एलोपैथी पद्धति की पढ़ाई हिंदी में करवाई जा रही है. यदि कोई छात्र राष्ट्रभाषा में पढ़ना चाहता है तो उसे मौका दिया जाएगा. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति की पढ़ाई हिंदी में करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने पार्टी में गुटबाजी को ‘कैंसर’ बताया, बीजेपी का पलटवार- कांग्रेस में किसे मानते हैं वजह
आयुर्वेद मेले का भी शुभारंभ किया गया
सीएम ने आयुर्वेद पर्व के साथ-साथ मेले का भी शुभारंभ किया गया. ये मेला तीन दिनों यानी 20, 21 और 22 तक चलेगा. इसमें पूरे देश से जड़ी-बूटी के विशेषज्ञ, वैद्य और आयुर्वेदिक डॉक्टर शामिल होंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है.
आयुष विभाग के डॉक्टर को दी सौगात
सीएम ने आयुष विभाग के डॉक्टर्स को सौगात देते हुए घोषणा कि अब डॉक्टर्स 65 साल की उम्र में रिटायर होंगे. पहले डॉक्टर 62 साल की उम्र में रिटायर होते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग होम के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं पड़ेगा. आयुष विभाग से अनुमति मिल जाएगी.