Bhopal: सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- सीएम राइज स्कूल का नाम ‘महर्षि सांदीपनि’ पर होगा

Bhopal News: 'स्कूल चलें हम' अभियान कार्यक्रम में सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि सही मायने में 'स्कूल चलें हम' अभियान पांच हजार साल पहले शुरू हो चुका था
CM मोहन यादव ने स्कूल चलें अभियान की शुरुआत की

CM मोहन यादव ने स्कूल चलें अभियान की शुरुआत की

Bhopal News: मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘स्कूल चलें हम’ की शुरुआत की. सीएम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है. जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है, उनको स्कूल लाने का अभियान चलाया जा रहा है. 4 अप्रैल को उन्हें वापस लाया जाएगा. शिक्षकों के समन्वय बनाने के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है.

सीएम राइज स्कूल का नाम ‘महर्षि सांदीपनि’ के नाम पर होगा

‘स्कूल चलें हम’ अभियान कार्यक्रम में सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि सही मायने में ‘स्कूल चलें हम’ अभियान पांच हजार साल पहले शुरू हो चुका था. उस समय इसे गुरुकुल के नाम से जाना जाता था. आज के समय में ये स्कूल कहलाते हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने 11 साल की उम्र में कंस का वध किया था. शिक्षा के लिए सांदीपनि आश्रम गए. वहां उनकी सुदामा से मित्रता हुई. बच्चों से सीएम ने कहा कि श्रीकृष्ण और सुदामा जैसा रिश्ता बनाएं.

उन्होंने आगे कहा कि सीएम राइज नाम खटकता है. अंग्रेज चले गए , लेकिन यह मानसिकता तकलीफ देती है, इसलिए ये सांदीपनि स्कूल कहलाएंगे. सीएम राइज स्कूल हर जिले के अंदर नाम का परिवर्तन किया गया है. कृष्ण की छवि भी स्कूलों में दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव के फर्जी लेटरहेड का मामला, आरोपियों ने की थी रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने की डिमांड, जानिए क्या है पूरा मामला

स्कूल में ये कार्यक्रम आयोजित होंगे

कक्षा 1 से 8 तक बालसभा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 2 अप्रैल को ’भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम होगा. 3 अप्रैल को ‘सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां’ और 4 अप्रैल को ‘हार के आगे जीत’ कार्यक्रम का आयोजन हो

ज़रूर पढ़ें