लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए इतिहास से मजाक! राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमा के अभद्र रील पर मचा बवाल

Bhopal: भोपाल में स्थापित राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमा के AI जनरेटेड रील को लेकर बवाल मच गया है.
bhopal_reel_viral

AI जनरेटेड रील पर बवाल

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थापित राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमा की AI जनरेटेड रील वायरल हो रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई है. दोनों रील वायरल होने के बाद इसे लेकर बवाल मच गया है. वहीं, भोपाल से सांसद आलोक शर्मा, संस्कृति बचाओ मंच और हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है.

AI जनरेटेड रील वायरल

कुछ लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने AI के जरिए राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ वाली AI जनरेटेड रील शेयर की है. इस अभद्र रील में राजा भोज प्रतिमा स्थल पर बैठकर मछली पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा किसी रील में वह सड़क पर भागते तो किसी में कोट फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. रील वायरल होने के बाद बवाल मच गया है.

NSA के तहत कार्रवाई की मांग

इतिहास का मजाक बनाने वाले इस AI जनरेटेड वायरल रील को लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने आपत्ति जताई है. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा- ‘यह हमारे राष्ट्रीय धरोहर से जुड़ा हुआ मुद्दा है. राजा भोज ने भोपाल नगर की स्थापना की थी और रानी कमलापति गोंड की महारानी थीं इसलिए इन दोनों के प्रति हर नागरिक को सम्मान रखना चाहिए. ऐसे आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई हो. कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाए. इस प्रकार के कृत्य बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें- ‘हमें शांति से चोरी करने दो नहीं तो सब मरेंगे’, चोरों का धमकी भरा लेटर वायरल, फैली दहशत

ये महापुरुषों का अपमान है

वायल अभद्र रील को लेकर हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- ‘ये बदतमीजी की पराकाष्ठा है, जिन्होंने मीम्स बनाया है उन पर प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह के लोगों को खोजा जाना चाहिए. ये महापुरुषों का अपमान है. जिसने भी यह कृत्य किया है उन सभी को जेल के अंदर भेजा जाना चाहिए. ये सरकार की जवाबदारी है. इस हरकत को बर्दाशत नहीं किया जाएगा.’

ये भी पढ़ें- जनसुनवाई में मां ने Jyotiraditya Scindia से लगाई मदद की गुहार, केंद्रीय मंत्री की मदद से 10 दिन में ओडिशा से मिली गायब बच्ची

DGP को कार्रवाई के निर्देश

इस मामले को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- ‘राजा भोज व रानी कमलापति भोपालवासियों की गौरवमयी शान हैं. AI के माध्यम से राजा भोज व रानी कमलापति की प्रतिमा की वायरल रील मामले पर मैंने डीजी पुलिस को तत्काल दोषियों की जांच कर सख्त़ कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं. हमारे वो महापुरूष जिन्हें हम पूजते हैं उनके लिए इस तरह के अनर्गल रील बनाना कानून और हमारी संस्कृति व आदर्शों के खिलाफ है. इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

ज़रूर पढ़ें