Bhopal: CRPF कांस्टेबल ने पत्नी को मारी गोली, फिर कर ली आत्महत्या
प्रतीकात्मक चित्र
Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक CRPF जवान ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. अब तक इस वारदात को अंजाम देने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
CRPF कांस्टेबल ने पत्नी को मारी गोली
घटना मिसरोद क्षेत्र के बंगरसिया में स्थित CRPF कैंप की है. जानकारी के मुताबिक CRPF कांस्टेबल शराब के नशे में था. देर रात अचानक उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हादसे में दोनों की मौत हो गई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद मिसरोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- MP News: प्रदेश के 34000 प्राइवेट स्कूलों लटका ताला! जानें क्या है कारण
खून से लथपथ मिले शव
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कांस्टेबल और उसकी पत्नी का शव खून से लथपथ मिला. जानकारी के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से इंसाफ राइफल आठ कारतूस मिले हैं. फिलहाल अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों को कितनी गोली लगी है. पत्नी की बॉडी में पीठ और पसली पर दो घाव नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- JK सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरने से दबे कई मजदूर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पति-पत्नी के शव एक कमरे में थे, जबकि उनके दो बच्चे दूसरे कमरे में रो रहे थे. गोलियों की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.