Bhopal: MANIT में रैगिंग को लेकर जूनियर्स और सीनियर्स में विवाद, पुलिस ने देर रात किया लाठीचार्ज, कई छात्र घायल

Bhopal News: पुलिस को सूचना मिली की मैनिट में छात्रों के दो समूहों में विवाद हो गया है. इसके बाद पुलिस कैंपस में पहुंची. छात्रों को समझाइश दी गई. झड़प को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
Dispute between students in MANIT; Several students injured in police lathicharge

MANIT में छात्रों के बीच विवाद; पुलिस की लाठीचार्ज में कई छात्र घायल

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मैनिट यानी मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) में रविवार यानी 16 फरवरी की रात जमकर बवाल हुआ. बताया जा रहा है कि छात्रों के समूह को झगड़ा करने से रोकने के लिए पुलिस पहुंची. जहां उन्होंने लाठीचार्ज भी किया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लाठी और डंडों से पीटा गया.

देर रात कैंपस में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस को सूचना मिली की मैनिट में छात्रों के दो समूहों में विवाद हो गया है. इसके बाद पुलिस कैंपस में पहुंची. छात्रों को समझाइश दी गई. झड़प को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज करते हुए वीडियो भी सामने आया है. इसके बाद छात्रों को हॉस्टल के कमरों में भेज दिया गया. हॉस्टल के एक-एक कमरे की तलाशी भी ली गई.

ये भी पढ़ें: मोनालिसा ने पहली बार फाइव स्टार होटल में परिवार के साथ किया लंच, फोटो हो रही वायरल

क्या है पूरा मामला?

दरअसल MANIT में जूनियर्स ने छात्रों पर आरोप लगाया कि सीनियर्स उनकी रैगिंग करते हैं. बार-बार रैगिंग करके परेशान करते हैं. इसी को लेकर फर्स्ट ईयर के छात्रों ने सेकंड ईयर के छात्रों पर हमला कर दिया. ऐसे में बड़ी संख्या में दोनों ही हॉस्टल के छात्र बिल्डिंग के बाहर एकत्रित हो गए थे. इसके बाद दोनों छात्रों के समूह में झगड़ा बढ़ गया. इसे देखते हुए कॉलेज मैनेजमेंट ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की. जब बात नहीं बनी तो उन्होंने लाठीचार्ज किया. इस वीडियो भी सामने आ रहा है.

छात्रों का पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इसके बाद हॉस्टल के कमरों में जाने के लिए कहा. पुलिस की इस कार्रवाई में कई छात्र घायल भी हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें