Bhopal: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान टूटा मंच, हादसे में कई नेता घायल
भोपाल में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान टूटा मंच कई नेता घायल
Bhopal Congress Protest: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव किया. पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोशनपुरा चौराहे पर वाटर कैनन की मदद से खदेड़ दिया. इसके बाद कांग्रेस नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच में काफी देर तक संघर्ष भी हुआ. फसलों का MSP बढ़ाए जाने को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन के लिए बनाया गया मंच टूट गया और कई लोग घायल हो गए .
प्रदर्शन के लिए बनाया गया मंच टूटा
विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भोपाल में किसान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने इकट्ठा हुई. रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस का मंच टूट गया. घायलों में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रवक्ता रोशनी यादव सिद्धांता अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में हैं. पूर्व विधायक रवि जोशी और शैलेंद्र पटेल घायल हुए. घटना के थोड़ी देर बाद ही किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़े. पुलिस ने वाटर कैनन से सभी को आगे बढ़ने से रोक लिया.
‘किसानों की आवाज उठाते हैं तो वाटरकैनन छोड़ा जाता है’
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार किसानों की बात सुनना नहीं चाहती. कांग्रेस किसानों के हक के लिए आवाज उठाती है तो वाटर कैनन छोड़ा जाता है, लाठीचार्ज किया जाता है. वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि घायलों कि हालत अब ठीक है. उन्होंने आगे कहा की ना सोयाबीन के सही दाम हैं, ना गेहूं के दाम हैं. ये कैसा अहंकार है, जब किसान ज्ञापन देने आते हैं तो वो भी नहीं सुनते. हमारे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से 10 सवाल पूछे, बीजेपी की मोहन सरकार के पास इन सवालों के कोई उत्तर नहीं है. हम किसानों की लड़ाई तन-मन और धन से लड़ेंगे.