Bhopal News: जय श्री गायत्री फूड लिमिटेड के ED ने 72.50 करोड़ रुपये जब्त किए, 6.26 करोड़ की FD भी फ्रीज की

Bhopal News: 25 लाख रुपये की नकदी और लग्जरी कारें मिली हैं. ED ने कंपनी की एफडी के 6.26 करोड़ रुपये जब्त किए हैं
Bhopal: ED seizes Rs 72.50 crore from Jai Shri Gayatri Food

भोपाल: जय श्री गायत्री फूड के ED ने 72.50 करोड़ रुपये जब्त किए

Bhopal News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार यानी 30 जनवरी को जय श्री गायत्री फूड के मालिक किशन मोदी के ठिकाने पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में ED ने 72.50 करोड़ रुपये बरामद किए. इसके अलावा छापे में कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपये मिले.

एफडी के 6.26 करोड़ रुपये जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करके जानकारी दी कि सर्चिंग के दौरान एजेंसी को संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. BMW और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कार भी बरामद की गई हैं. 25 लाख रुपये की नकदी और लग्जरी कारें मिली हैं. ED ने कंपनी की एफडी के 6.26 करोड़ रुपये जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने 5 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, जूम एप के जरिए करते थे ठगी, 2 BMW समेत 48 फोन बरामद

29 जनवरी को 3 शहरों में छापेमारी की थी

बुधवार यानी 29 जनवरी को ED ने राजधानी भोपाल, सीहोर और मुरैना में जय श्री गायत्री फूड के ठिकाने पर छापेमारी की थी. आरोप है कि कंपनी ने 2,450 करोड़ रुपये विदेश में अवैध तरीके से भेजे हैं. खातों में अनियमित लेन-देन का जिक्र भी मिला है.

27 देशों में मिल्क प्रोड्क्ट सप्लाई होता है

जय श्री गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 27 देशों में मिल्क प्रोडक्ट सप्लाई किया जाता है. इन देशों में सिंगापुर और मलेशिया भी शामिल है. कंपनी पर ये भी आरोप है कि घी, मक्खन जैसे उत्पाद में चर्बी मिलाई जाती है.

ज़रूर पढ़ें